14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई नामचीन कलाकार बांधेंगे समां

बेगूसराय (नगर) : मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगर के रूप में विख्यात आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम में कल्पवास मेला और गंगा महाआरती का आयोजन पूरे परवान पर है. महज कुछ दिन ही इस मेले में शेष रह जाने से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. बेगूसराय जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावे मिथिलांचल के […]

बेगूसराय (नगर) : मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगर के रूप में विख्यात आदि कुंभ स्थली सिमरिया धाम में कल्पवास मेला और गंगा महाआरती का आयोजन पूरे परवान पर है. महज कुछ दिन ही इस मेले में शेष रह जाने से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है.

बेगूसराय जिले के विभिन्न क्षेत्रों के अलावे मिथिलांचल के कई जिले एवं राज्य के विभिन्न हिस्सों से श्रद्धालुओं का सुबह से शाम तक निरंतर पहुंचना जारी है. चारों तरफ भक्तिमय वातावरण बना हुआ है. हर-हर गंगे की गूंज और बालू के ढेर पर कल्पवासियों के बने पर्णकुटीर में भक्ति देखते ही बन रही है. रात्रि में चारों तरफ जगमग सिमरिया घाट लोगों को बेगूसराय जिले की सांस्कृतिक व साहित्यिक विरासत को याद करा रहा है.

सिमरिया धाम महोत्सव की तैयारी पूरी
एक माह तक चलनेवाले राजकीय कल्पवास मेला एवं कुंभ सेवा समिति के द्वारा चलाये जा रहे गंगा महा आरती की छटा देखते ही बन रही है. इस छटा में और चार चांद लगाने के लिए कुंभ सेवा समिति के द्वारा 23 नवंबर से लेकर 25 नवंबर तक सिमरिया धाम महोत्सव का आयोजन किया गया है. इसकी सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं.
इस संबंध में कुंभ सेवा समिति के महासचिव सह विधान पार्षद रजनीश कुमार शहर के कैपशन के सभागार में पत्रकारों को बताया कि 23 नवंबर को इस महोत्सव के तहत प्रसिद्ध कलाकार तृप्ति शाक्या व उनके साथियों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया है.
24 नवंबर को प्रसिद्ध मैथिली कलाकार रंजना झा एवं उनके साथियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जायेगी. 25 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपावली, रंगोली, आतिशबाजी व भजन संध्या का आयोजन किया गया है. इसमें प्रसिद्ध कलाकार कुमकुम मिश्रा एवं उनके साथियों के द्वारा समां बांधा जायेगा.
इस मौके पर श्री कुमार ने कहा कि समिति के द्वारा सिर्फ गंगा महाआरती व महोत्सव कार्यक्रम ही नहीं वरन् गंगा की स्वच्छता व अविरलता को लेकर भी कार्यक्रम चलाये जायेंगे. वर्ष 2011 में सिमरिया गंगा घाट में अर्धकुंभ के बाद 2017 में कुंभ लगाने की भी बात सामने आ रही है.
सिमरिया गंगा घाट की महत्ता और कैसे बढ़े इसके लिए हमारा प्रयास लगातार जारी है और आनेवाले समय में इस घाट को पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित करने की योजना है.
इस मौके पर समिति के डॉ नलिनी रंजन सिंह, एसएनएनआर कॉलेज, चमथा के प्राचार्य अशोक कुमार अमर, संजय कुमार, राजू कुमार, कुमार भवेश, भूमिपाल राय,उमेश मिश्रा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
सिद्धाश्रम में बह रही है भक्ति की धारा
सिमरिया गंगा घाट स्थित सिद्धाश्रम में प्रतिदिन भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है. इस मौके पर स्वामी चिदात्मन जी महाराज के द्वारा आयोजित प्रवचन में बड़ी संख्या में कल्पवासी व श्रद्धालु पहुंच कर ज्ञान के गंगा में गोते लगा रहे हैं. बेगूसराय के अलावे दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी के अलावे राज्य के विभिन्न भागों से श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है. भक्तिमय इस प्रवचन को सुन कर लोग भाव-विभोर हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें