22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हुगली-बर्दवान. वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़, कई घायल माकपा के जत्थों पर हमले

हुगली/बर्दवान. माकपा सहित 113 वामपंथी संगठनों की ओर से निकाले जा रहे जत्थे (जुलूस) पर लगातार दूसरे दिन हमले किये गये. रविवार को हुगली जिले के तारकेश्वर थाना क्षेत्र के रामनगर में इस जत्थे को निशाना बनाया गया, जिसमें आठ माकपा कार्यकर्ता घायल हो गये. माकपा कार्यालय में आग लगा दी गयी. उधर, बर्दवान जिले […]

हुगली/बर्दवान. माकपा सहित 113 वामपंथी संगठनों की ओर से निकाले जा रहे जत्थे (जुलूस) पर लगातार दूसरे दिन हमले किये गये. रविवार को हुगली जिले के तारकेश्वर थाना क्षेत्र के रामनगर में इस जत्थे को निशाना बनाया गया, जिसमें आठ माकपा कार्यकर्ता घायल हो गये. माकपा कार्यालय में आग लगा दी गयी. उधर, बर्दवान जिले के बाराबनी और जामुड़िया में जत्थे में शामिल लोगों और कथित रूप से तृणमूल कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी.

इस दौरान पथराव और बमबाजी हुई. बाराबनी में 12 वाहनों और कई दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. घटना में सहायक पुिलस निरीक्षक सहित दो पुलिसकर्मी और दर्जनों राजनीतिक कार्यकर्ता घायल हो गये. जामुड़िया में भी जमकर बवाल हुआ. गौरतलब है कि शनिवार को भी राज्य में कई जगह माकपा के जत्थों को निशाना बनाया गया था.

बीरभूम जिले के मयूरेश्वर थाना अंतर्गत साठ पलसा गांव में जत्थे पर हुए हमले में पूर्व सांसद व जिला माकपा सचिव डॉ रामचंद्र डोम, जिला नेता मंसा हांसदा, मयूरेश्वर माकपा विधायक अशोक राय, पूर्व विधायक धीरेन लेट समेत 20 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे. धीरेन लेट को कान पकड़ने तक मजबूर किया गया. माकपा ने इन हमलों का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया है, हालांकि पार्टी ने इससे साफ इनकार करते हुए कहा है िक यह घटनाएं माकपा के अंतर्कलह का परिणाम है. ज्ञात रहे कि राज्य में बढ़ती हिंसक घटनाओं की मुखालफत सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर वामपंथी संगठनों की अोर से जत्थे निकाले जा रहे हैं.

तारकेश्वर में जुलूस पर हमला: हुगली जिले के तारकेश्वर थाना अंतर्गत रामनगर के पास कुछ लोगों ने माकपा के जुलूस पर हमला कर आठ कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना रविवार शाम 5.30 बजे की है. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया है. स्थानीय तृणमूल समर्थकों पर आरोप लगे हैं. घटना में माकपा के स्थानीय कार्यालय को भी आग के हवाले कर दिया गया. दमकल के एक इंजन ने आग पर काबू पाया. सीपीआइएम के जोनल सचिव मुकुल घोष ने कहा कि सोची समझी रणनीति के अनुसार तृणमूल समर्थकों ने हमारे ऊपर हमला किया है. उन्होंने सिर्फ हमला ही नहीं किया, जब हमारे समर्थक जान बचाकर स्थानीय पार्टी कार्यालय में छिप गये तो वे वहां भी जा पहुंचे. इससे डरकर हमारे लोग ऊपर छत की ओर चले गये. इसके बाद तृणमूल समर्थकों ने पार्टी कार्यालय को आग के हवाले कर दिया, अगर समय पर दमकल कर्मी नहीं आते तो हमारे सारे समर्थक आग में मारे जाते. वहीं दूसरी ओर तृणमूल के जिला अध्यक्ष तपन दास गुप्ता ने कहा कि माकपा के समर्थक जब जुलूस निकाल रहे थे, तभी तृणमूल के तीन समर्थकों पर उन्होंने हमला कर दिया.

जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को तारकेश्वर ग्रामीण अस्पताल में भरती कराया गया है. माकपा के पार्टी कार्यालय में आगजनी की घटना पर उन्होंने कहा कि माकपा समर्थकों ने खुद ही कागज जलाकर कार्यालय के अंदर रखे कुछ सामानों को जला दिया है और दोष तृणमूल समर्थकों पर लगा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह पार्टी कार्यालय से माकपा समर्थकों को बाहर निकाला. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

बाराबनी में पुलिस ने की प्राथमिकी, एक गिरफ्तार : बाराबनी थाना क्षेत्र के पानुड़िया हॉस्पीटल मोड़ जल टंकी के पास तृणमूल और माकपा समर्थकों के बीच रविवार को हुए संघर्ष में सहायक अवर निरीक्षक (एएसआइ) उत्तम पाल, कांस्टेबल आकुल उपाध्याय सहित दोनों पार्टियों के दर्जनों समर्थक घायल हो गये. एक दर्जन वाहन तथा आधा दर्जन दुकानों में तोड़फोड़ की गयी. लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान पहुंचा. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (वेस्ट) विश्वजीत महतो ने कहा कि इस संबंध में पुलिस ने घायल एएसआइ के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. क्षेत्र में भारी तनाव है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाराबनी ब्लॉक तृणमूल ने रविवार को गौरांडी फुटबॉल मैदान में स्व.मानिक उपाध्याय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित किया था. पार्टी सदस्य तैयारियों में जुटे थे. हर तरफ तृणमूल के झंडे लगाये जा रहे थे. उसी समय 15 सूत्री मांगों को लेकर माकपा का जत्था पानुड़िया महूल धौड़ा से आसनबनी पार्टी कार्यालय की ओर आ रहा था. पानुड़िया हॉस्पीटल मोड़ जल टंकी के पास दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच विवाद शुरू हो गया.

बहस गाली गलौज तक पहुंची और फिर दोनों पार्टियों के समर्थक आपस में भिड़ गये. बीच बचाव करने गये एएसआइ पाल के सिर पर लाठी से वार हुआ और वे वहीं लहुलूहान होकर गिर गये. दुकान और वाहनों में भी तोड़फोड़ शुरू हो गयी. जमकर पथराव भी हुआ. पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया. स्थानीय निवासी सुरक्षित स्थानों में छिप गये. दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हुए. भारी पुलिस बल ने घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है. अधिकांश माकपा नेता इलाका छोड़ चुके हैं. पुलिस छापामारी अभियान चला रही है. एएसआइ पाल के सिर पर चार टांके पड़े. कांस्टेबल का हाथ बुरी तरह जख्मी हुआ. तृणमूल के बबलू कर्मकार को जिला अस्पताल में दाखिल किया गया.

तृणमूल के प्रखंड अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि उनके समर्थक दुकान के समक्ष बैठे थे. माकपा की रैली में शामिल लोगों ने उन पर हमला कर दिया. दुकान एवं वहां खड़े वाहनों में तोड़फोड़ की. माकपा बाराबनी जोनल कमेटी के सचिव असीम बनर्जी से तीन बार संपर्क किया गया. हर बार वे व्यस्त बता कर फोन काटते रहे. बाराबनी क्षेत्र के सभी माकपा नेताओं के फोन बंद मिले.

बमबाजी कर जत्था को रोका: दूसरी ओर जामुड़िया थाना अंतर्गत महिषाबुडी क्षेत्र से निकाले गये जत्था के समक्ष बमबाजी की गयी. जत्था में शामिल सीटू तथा माकपा कर्मियों के साथ मारपीट की गयी. जामुड़िया की विधायक व माकपा नेत्री जहांनारा खान ने बताया कि बढ़ती महंगाई, टीएमसी की वोट लूट सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर रविवार को महिषाबुडी से जत्था आरंभ होकर इमडा होते हुए बालानपुर ग्राम में पहुंचा. टीएमसी कार्यकर्ताओं ने जत्था के सामने बमबाजी कर जत्था को रोक दिया. बड़ी संख्या में टीएमसी कर्मी लाठी, डंडा तथा अस्त्र शस्त्र लेकर जत्था में शामिल लोगों पर टूट पड़े. पुरुषों के साथ मारपीट व महिलाओं को भद्दी गालियां देना आरंभ किया.

जत्था में शामिल माकपा जोनल सचिव मनोज दत्ता तथा शिक्षक उज्जवल चटर्जी को धमकी दी गयी. मनोज दत्ता की पत्नी ममता दत्ता, काजल बाउरी, पी चटर्जी, कलीमुद्दीन अंसारी के साथ मारपीट हुई. जत्था को बालानपुर ग्राम में घुसने नहीं दिया. घटनास्थल से पुलिस कमिश्नर को फोन किया गया. काफी देर बाद घटनास्थल पर तीन पुलिस कर्मी आये. जत्था को रागाराम डांगा में ही समाप्त कर दिया गया. सीटू के जिला महासचिव सह पूर्व सांसद वंशगोपाल चौधरी ने बताया कि तृणमूल कर्मियों ने बाराबनी में भी माकपा समर्थकों पर हमला किया. घटना की विस्तृत जानकारी पुलिस कमिश्नर को दी गयी है. दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गयी है. दूसरी ओर इन आरोपों को गलत बताते हुए वार्ड संख्या सात के पार्षद राखी कर्मकार ने बताया कि सीपीएम का जत्था ने शांतिपूर्ण इलाके का भ्रमण किया. टीएमसी को बदनाम कर जनता के बीच गलत संदेश देने के तहत हमले की बात प्रचारित की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें