उन्होंने कहा कि विधानसभा के माध्यम से जनहित के काम हों, यही विधानसभा की सफलता है़ जनता आशा और विश्वास के साथ जनप्रतिनिधियों को चुन कर भेजती है़ उनकी आकांक्षा को पूरा करने की जरूरत है़ राज्य की प्रगति तेजी से हो यह सबकी जवाबदेही है़ विधानसभा मेें विधायकों का अाचरण अनुकरणीय होना चाहिए़ सदन के समक्ष आने वाले अधिनियम पर गंभीरता के साथ अध्ययन करे़ं जनता के हित में परिचर्चा हो़ .
राज्यपाल ने कहा कि विधानसभा में 30 नये विधायक है़ं इनसे समाज को अपेक्षा है़ पुराने अनुभवी विधायक नये लोगों का मार्गदर्शन करे़ं दलगत भावना से ऊपर उठ कर काम करे़ं झारखंड विधानसभा आदर्श बने और सभी की सक्रिय भागीदारी हो़ इससे पूर्व समारोह में झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव को बिरसा मुंडा उत्कृष्ट विधायक का सम्मान राज्यपाल ने दिया़ समारोह में वर्ष 1990-95 के पूर्व विधायकों के साथ-साथ झारखंड के स्वतंत्रता सेनानी के वशंजो को विशेष रूप से सम्मानित किया गया़ विधानसभा कर्मी अमित कुमार, प्रियदर्शी मांझी और चंदन होनहागा को बेहतर सेवा के लिए सम्मानित किया गया़
कार्यक्रम में विधानसभा सचिवालय द्वारा प्रकाशित चार पुस्तकों का विमोचन अतिथियों ने किया़ राज्यपाल ने विधानसभा में स्वतंत्रता सेनानियों और दिवंगत राजनेताओं की फोटो गैलेरी का भी उदघाटन किया़ समारोह में मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्पीकर दिनेश उरांव, संसदीय कार्यमंत्री सरयू राय, प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, उत्कृष्ट विधायक प्रदीप यादव, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने अपनी बातें रखी़ं विधानसभा के प्रभारी सचिव विनय कुमार सिंह ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया़ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, सांसद प्रदीप बलमुचु, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी सहित राज्य के मंत्री, विधायक आदि उपस्थित थे.