दक्षा वैदकर
जीवन में सफलता प्राप्त करनी है, तो आपको अपना आत्मविश्वास बढ़ाना होगा. वैसे सफलता किसी भी रूप में हो सकती है, फिर वह चाहे आपका घर हो, करियर हो या कोई और काम हो. सफलता तब ही हासिल होगी, जब आप खुद को लेकर विश्वास से भरे रहेंगे. आत्मविश्वास का होना आपके जीवन की सबसे अच्छी क्वालिटी है. कॉन्फिडेंट रहेंगे, तो हर कोई आपसे इम्प्रेस रहेगा. इसलिए कुछ बातों को अपने जीवन में जरूर अपनायें.
गलतियां करने से न डरें : पूरी दुनिया में ऐसा कोई नहीं, जो गलती न करे. गलती करने से आपका बुरा नहीं होगा, बल्कि बुरा तब कहा जायेगा, जब आप अपनी गलतियों से कोई सबक नहीं लेंगे. दरअसल, आप गलतियों से ही सीखते हैं. जो बार-बार असफल होता है, उसे सफलता जरूर हासिल होती है. इसलिए जब भी कोई नया काम करने जायें, उसके पहले हिचकिचाएं नहीं.
कामों को दोहराते रहें : कई बार ऐसा होता है कि कुछ लोगों को स्टेज पर जाने से डर लगता है या कुछ में आत्मविश्वास की कमी होती है. ऐसे में आप उस चीज को बार-बार करें ताकि आपका मनोबल बढ़े. इससे आप जिस चीज को करने में हिचकिचाते हैं, वह आपकी ताकत भी बन सकती है. खास तैयारी करें : जिंदगी में मौके हजार मिलते हैं, लेकिन फिर भी हर मौके को अंतिम मान कर चलें. जैसे आप किसी प्रतियोगिता, क्विज या डिबेट में जा रहे हैं, तो उसके लिए आप अपनी तरफ से पूरी तैयारी करके जायें ताकि मौके पर आपका आत्मविश्वास जरा भी कम न हो. परिणाम चाहे जो भी हो, आप अपना बेस्ट देने की कोशिश करें क्योंकि यही आप कर सकते हैं और यही आपको करना चाहिए. ड्रेसिंग इम्प्रूव करें : आप किस तरह से ड्रेसअप करते हैं, इसका असर आपके व्यक्तित्व पर पड़ता है. इसलिए किसी इंटरव्यू, डेट या प्रेजेंटेशन में जाते हैं, तो मौके के अनुसार ड्रेसअप करके जायें. कुछ भी पहन कर चले गये तो कॉन्शियस फील कर करेंगे. अच्छे दिखेंगे, तो अंदर से पॉजीटिव फील करेंगे.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in
बात पते की…
बचपन से लेकर आज तक आपने जहां-जहां सफलता हासिल की है, उन बातों व पलों को याद करें, इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा.
गली-मोहल्ले की प्रतियोगिता हो या घर पर अच्छा खाना बनाने पर तारीफ मिली हो, उन पलों को संजो कर रखें. याद रखें, आप में प्रतिभा है.
फॉलो करें… फेसबुक पर www.facebook.com/successsidhi
ट्वीटर पर www.twitter.com/successsidhi