9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हास्य की महफिल में चले शब्दों के तीर, लगे ठहाके

हास्य की महफिल में चले शब्दों के तीर, लगे ठहाकेविधान सभा के स्थापना दिवस समारोह पर कवि सम्मेलन व सांस्कृितक कार्यक्रमों का आयोजनसंवाददाता, रांचीविधान सभा के स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित कवि सम्मेलन में देर रात तक हास्य व्यंग्य के तीर चले़ चुटीले व्यंग्य वाण को सुनकर देर रात तक लोग ठहाके लगाते रहे़ पति-पत्नियों […]

हास्य की महफिल में चले शब्दों के तीर, लगे ठहाकेविधान सभा के स्थापना दिवस समारोह पर कवि सम्मेलन व सांस्कृितक कार्यक्रमों का आयोजनसंवाददाता, रांचीविधान सभा के स्थापना दिवस समारोह पर आयोजित कवि सम्मेलन में देर रात तक हास्य व्यंग्य के तीर चले़ चुटीले व्यंग्य वाण को सुनकर देर रात तक लोग ठहाके लगाते रहे़ पति-पत्नियों पर निशाना साधते हुए हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा ने श्रोताओं का जमकर मनोरंजन किया़ कवि सम्मेलन की शुरुअात मुबंई से आये कवि दिनेश बावड़ा ने अपनी हास्य कविता से की़ शुगर खाने में मजा आता है अगर हो जाये तो सजा देती है, इस बीमारी में बड़े लोग परहेज से मरते हैं और बेटी होने पर हम गरीब लोग दहेज से मरते है़ं उनके इस व्यंग्य ने लोगों को हंसाने के साथ समाज की कुरीतियों पर प्रहार भी किया़ उन्होंने कहा कि रांची में मधुमेह नहीं मधुमास चाहिए़ स्थानीय कलाकारों ने भी सराहनीय प्रस्तुति दी़ सूमी श्रेया ने आयेगा आने वाला गीत पेश कर लोगोें को झूमने पर मजबूर दिया़ स्थानीय कलाकार श्यामा नंद झा ने गुलाम अली की गजल चुपके-चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है़ और जगजीत सिंह गजल होश वालों को खबर क्या बेखुदी क्या चीज है पेश किया़ संचाली नाग ने आज जाने की जिद न कराे गीत पेश किया़ कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, मंत्री नीरा यादव, विधायक राधा कृष्ष्ण किशोर , विरंजी नारायण, इरफान अंसारी, गंगोत्री कुजूर समेत कई लोग उपस्स्थित थे़ मैं ब्रज की बांसुरी हूं ….मथुरा से आयी पूनम वर्मा ने अपने गीत गजलों पर खूब तालियां बटोरी़ं उन्होंने कहा मै ब्रज की बांसुरी हूं , प्रेम का संदेश लायी हूं, मैं जाे टूटी तो तुम भी बिखर जाआेगे़ उनकी गजल, चलो आज हम खो जायें एक दूसरे के प्यार में, क्या तुम इसके लिए देखोगे अखबार मे़ं को लोगों ने खूब सराहा़ दिल्ली से आये गजेंद्र सोलंकी ने अपने गीत, गजल और हास्य व्यंग्य के माध्यम से देश की राजनीति पर कड़ा प्रहार किया़ इसके पूर्व लखनऊ से आयी सीता सागर ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की़ इसके बाद श्रोताओं को अपने मुक्तकों के मोह पास बांध लिया़ उत्कृष्ठ विधायक चुने गये प्रदीप यादव ने भी अपनी कविताएं सुनायी़ं बनारस से आये अनिल चौबे ने भी अपने हास्य व्यंग्य पर खूब वाहवाही बटोरी़ इससे पहले झारखंड के स्स्थानीय कलाकाराें द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गये़ सैयां भये कोतवाल का मंचननाटक सैयां भये कोतवाल को दर्शकों ने खूब सराहा़ विधान सभा कर्मी मिथिलेश कुमार मिश्र ने नाटक में राजा की भूमिका निभायी़ अन्य कलाकारोंं ने भी सराहनीय अभिनय किया़टिकुलिया मारे रे जान सुरेंद्र यादव ने अपने भोजपुरी गीत टिकुलिया मारे रे जान के माध्यम से भारत दर्शन कराया, वहीं मोनिका मुंडू ने नागपुरी भाषा में गीत पेश कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें