17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज

मुखिया प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज22कोडपी33ककरचोली की मुखिया प्रत्याशी अंजु देवी.22कोडपी34हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी बैजनाथ यादव.22कोडपी35घरौंजा के मुखिया प्रत्याशी मो. मुश्ताक अहमद.जयनगर. दूसरे चरण में 28 नवंबर को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया पद के प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सभी अपने-अपने अंदाज में मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. हिरोडीह […]

मुखिया प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज22कोडपी33ककरचोली की मुखिया प्रत्याशी अंजु देवी.22कोडपी34हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी बैजनाथ यादव.22कोडपी35घरौंजा के मुखिया प्रत्याशी मो. मुश्ताक अहमद.जयनगर. दूसरे चरण में 28 नवंबर को होनेवाले पंचायत चुनाव को लेकर मुखिया पद के प्रत्याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. सभी अपने-अपने अंदाज में मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. हिरोडीह के मुखिया प्रत्याशी सुरेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता सतीश यादव, अर्जुन चौधरी, रामदेव मोदी, अशोक यादव, ककरचोली पंचायत की मुखिया प्रत्याशी अर्चना कुमारी, कटहाडीह से मो शहजाद, राजेंद्र सिंह, जयनगर पश्चिमी से बैजनाथ प्रसाद रजक, राज नारायण सिंह, गोहाल से कुंती देवी, योगियाटिल्हा से इंद्राणी देवी ने प्रचार तेज कर दिया है.पंचायत का सर्वांगीण विकास करेंगे : अंजु देवीककरचोली पंचायत से मुखिया रही अंजु देवी फिर से मुखिया का चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने रविवार को ककरचोली, तरवन, पहाडपुर, महुआटांड आदि गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. विकास के वादे को दुहराया. कहा कि जनता दूसरा मौका भी दे. हर घर में खुशहाली लायेंगे.जनसेवा है उद्देश्य : मो मुश्ताकघरौंजा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी युवा समाजसेवी मो मुश्ताक अहमद ने पंचायत के घरौंजा, मुसौवा सहित विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कहा कि चुनाव जीत कर क्षेत्र का विकास करेंगे. जनसेवक बनकर जनता की सेवा करेंगे.पंचायत को भ्रष्टाचारमुक्त बनायेंगे : बैजनाथहिरोडीह पंचायत से मुखिया प्रत्याशी बैजनाथ यादव ने तेतरियाडीह, हिरोडीह, महेशमराय गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पंचायत के विकास के लिए बदलाव जरूरी है. चुनाव जीता, तो पंचायत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाऊंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें