10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड) चितरपुर प्रखंड में औसतन 65 प्रतिशत मतदान

लीड) चितरपुर प्रखंड में आैसतन 65 प्रतिशत मतदान मुख्य बातें डीसी व एसपी ने किया बूथों का निरीक्षणकहीं-कहीं बूथ एजेंट के नहीं पहुंचने पर विलंब से शुरू हुआ मतदानफोटो फाइल : 22 चितरपुर ए – निर्देश देते उपायुक्तफोटो फाइल : 22 चितरपुर बी- बूथों का निरीक्षण करते एसडीपीओफोटो फाइल : 22 चितरपुर सी – सुरक्षा […]

लीड) चितरपुर प्रखंड में आैसतन 65 प्रतिशत मतदान मुख्य बातें डीसी व एसपी ने किया बूथों का निरीक्षणकहीं-कहीं बूथ एजेंट के नहीं पहुंचने पर विलंब से शुरू हुआ मतदानफोटो फाइल : 22 चितरपुर ए – निर्देश देते उपायुक्तफोटो फाइल : 22 चितरपुर बी- बूथों का निरीक्षण करते एसडीपीओफोटो फाइल : 22 चितरपुर सी – सुरक्षा व्यवस्था में तैनात जवानफोटो फाइल : 22 चितरपुर डी – चितरपुर में मतदान के लिए कतारबद्ध महिलाएं फोटो फाइल : 22 चितरपुर ई – बड़कीपोना में मतदान के लिए कतारबद्ध महिलाएं फोटो फाइल : 22 चितरपुर एफ – वोट देने पहुंचे नि:शक्त मो शरीफ फोटो फाइल : 22 चितरपुर जी – वोट देने पहुंची 90 वर्षीय रीगिया देवी फोटो फाइल : 22 चितरपुर एच – कतारबद्ध 89 वर्षीय अहिल्या देवीचितरपुर.चितरपुर क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 70 फीसदी तक लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया. सुबह से ही बूथों में मतदाताओं ने कतारबद्ध होकर मतदान किया. कहीं-कहीं बूथ एजेंट के नहीं पहुंचने के कारण विलंब से मतदान शुरू हुआ. सभी बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था. लोग ठंड के बावजूद साढ़े छह बजे से ही अपने मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए पहुंच चुके थे. सुबह से लेकर दोपहर तक मतदाताओं की भारी भीड़ देखी गयी. कुछ देर के लिए कई बूथों पर सन्नाटा रहा. पुन: दो से तीन बजे के बीच मतदाताओं ने अपना वोट डाला. 60 से 70 फीसदी हुआ मतदान : चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में 142 मतदान केंद्र बनाये गये थे. सुबह सात से 12 बजे तक मतदान केंद्रों पर भीड़ देखी गयी. 12 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक इक्का-दुक्का लोग मतदान केंद्र पहुंचे. दो बजे के बाद वोट के प्रतिशत में वृद्धि हुई. लगभग 60 से 70 फीसदी तक मतदान हुआ. कार्यकर्ताओं में झड़प : चितरपुर के माउंट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल, नव प्राथमिक विद्यालय चितरपुर में दो दलों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला को सुलझाया गया. सड़कों व गांवों में पसरा सन्नाटा : मतदान के दौरान सड़कों एवं गांवों में सन्नाटा पसरा रहा. दो पहिये वाहन ही सड़कों पर नजर आये. बाजार की भी दुकानें बंद रही. कई मतदाताओं को ऑटो आदि वाहनों से मतदान केंद्र तक पहुंचाया जा रहा था. उपायुक्त व एसपी ने लिया जायजा : रामगढ़ के उपायुक्त ए दोड्डे व एसपी डॉ एम तामिल वाणन ने विभिन्न बूथों का जायजा लिया. चितरपुर, गोला व दुलमी के संवेदनशील बूथों की स्थिति से अवगत हुए. मतदानकर्मियों को कई दिशा -निर्देश दिये. उपायुक्त ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. कहीं से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. सुरक्षा को लेकर एसडीएम, एसडीपीओ दीपक कुमार सहित पुलिस के जवान जगह – जगह तैनात थे. बुजुर्ग महिला व नि:शक्त भी पहुंचे चितरपुर प्रखंड के कई केंद्रों पर बुजुर्ग महिला व नि:शक्त मतदाताओं ने भी अपने मतों का प्रयोग किया. इस दौरान रीगिया देवी (90 वर्ष), अहिल्या देवी (89 वर्ष) एवं नि:शक्त मो शरीफ ने भी कतारबद्ध होकर अपना मत दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें