13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार संपर्कक्रांति में छापा

बिहार संपर्कक्रांति में छापा पैंट्रीकार मैनेजर पर बीस हजार जुर्माना डीआरएम ने किया जंकशन का निरीक्षणगंदगी देख स्टेशन प्रबंधक को डांटा तीन स्टॉल पर भी जुर्माना मुजफ्फरपुर. डीआरएम रविवार की सुबह जंकशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार संपर्कक्रांति की पैंट्रीकार में छापेमारी की. पैंट्रीकार में गंदगी व दूसरी कंपनी का पानी देख […]

बिहार संपर्कक्रांति में छापा पैंट्रीकार मैनेजर पर बीस हजार जुर्माना डीआरएम ने किया जंकशन का निरीक्षणगंदगी देख स्टेशन प्रबंधक को डांटा तीन स्टॉल पर भी जुर्माना मुजफ्फरपुर. डीआरएम रविवार की सुबह जंकशन का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बिहार संपर्कक्रांति की पैंट्रीकार में छापेमारी की. पैंट्रीकार में गंदगी व दूसरी कंपनी का पानी देख उन्होंने पैंट्रीकार मैनेजर पर बीस हजार रुपये जुर्माना कर दिया. इसके बाद उन्होंने डीआरएम प्लेटफॉर्म पर लगे स्टॉल की जांच की. तीन स्टॉल पर पेपर नहीं रहने के कारण दो हजार रुपये जुर्माना किया गया. वहीं जंकशन पर गंदगी देख डीआरएम ने स्टेशन प्रबंधक को फटकार लगायी. साथ ही जंकशन पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया. प्लेटफॉर्म संख्या एक पर टाइल्स लगाने का कार्य 30 नवंबर से पहले पूरा करने का निर्देश दिया. 227 यात्री बेटिकट धराये जंकशन पर डीआरएम ने सघन टिकट जांच अभियान चलाया. टिकट जांच अभियान के दौरान टिकट जांच डीआरएम ने किया. टिकट जांच के दौरान 227 यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया. इनसे 98 हजार 885 रुपये जुर्माने वसूला गया. जिन यात्रियों ने जुर्माने नहीं दिया, उन्हें जेल भेज दिया गया. डीआरएम ने हर दिन टिकट जांच अभियान चलाने का निर्देश भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें