चन्द्रमंडीह : थाना क्षेत्र के चकाई देवघर मुख्यमार्ग पर सगदनीडीह मोड़ के समीप रविवार दोपहर एक अनियंत्रित पीकअप वैन ने एक छात्र को कुचल दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल छात्र को स्थानीय लोगो के सहयोग से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया है.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सगदनीडीह निवासी दिनेश वर्मा के पांच वर्षीय पुत्र नंदन कुमार ट्युशन पढने के लिए पैदल बेसकीटांड जा रहा था. तभी देवघर की ओर से चकाई जा रही पीकअप वैन संख्या जेएच 15 जे 1560 ने छात्र को ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद परिजनों ने बे्रकर लगाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. बाद में सूचना पाकर पहुंचे थाना की पुलिस पदाधिकारी विद्यानंद सिंह, कृष्णा सिंह ने लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया तथा पीकअप वैन को कब्जे में ले लिया. घटना के बाद चालक मौके पर से फरार हो गया.