बाय-बाय सहरसा, अगले साल सिंगापुर में मिलेंगे बेसिकॉन का हुआ समापन, समृद्ध होगी मेडिकल तकनीकअतिथियों ने कहा, यादगार रहेगा कांफ्रेंससमापन समारोह को लेकर बनी रही गहमागहमीप्रतिनिधि, सहरसा नगर बीते 20 नवंबर को शहर के संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में शुरू हुआ सर्जनों का राज्यस्तरीय कांफ्रेंस बेसिकॉन 2015 का रविवार को समापन हो गया. अगले वर्ष सिंगापुर में आयोजित होने वाले बेसिकॉन-2016 के सम्मेलन में मिलने का वादा करते सहरसा की धरती को बाय-बाय किया गया. तीन दिवसीय समापन के मौके पर लोगों की दिलचस्पी कार्यक्रम को लेकर अंत तक बनी रही. मंचासीन अतिथियों द्वारा समापन सत्र में सर्जरी की तकनीक व संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. शहर से लेकर गांव तक देश-विदेश से पहुंचे सर्जनों की जिले में मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही. मेडिकल क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताया कि बेसिकॉन के सफल आयोजन होने से स्थानीय अस्पतालों में भी मेडिकल तकनीक समृद्ध बनेगी. मर्ज और इलाज की हुई चर्चाबेसिकॉन में धरती के भगवान माने जाने वाले डॉक्टरों की चिंता इंसानों के स्वास्थ्य को लेकर स्पष्ट दिखी. अतिथि चिकित्सक मंच से शरीर में होने वाले रोगों की जानकारी देते समाधान का रास्ता बता रहे थे. वहीं स्थानीय चिकित्सक एकाग्रता से सर्जरी की तकनीक को आत्मसात कर रहे थे. मकसद में कामयाब रहा आयोजन कोसी क्षेत्र सहित राज्य में हेल्थ सेक्टर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किये गये बेसिकॉन की सफलता से स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की संभावना बढ़ गयी है. सम्मेलन में मौजूद अत्याधुनिक उपकरण बनाने वाले कंपनी के प्रतिनिधियों ने बताया कि सहरसा के कई चिकित्सकों ने उपकरणों के आर्डर बुक किये हैं. अस्पताल में सिस्टम पहुंचने के बाद मरीजों को कॉरपोरेट हॉस्पीटल की सुविधा मिलनी शुरु हो जायेगी. सफल आयोजन की दी बधाईबेसिकॉन के संयोजक डॉ अवनीश कर्ण ने सम्मेलन की समाप्ति पर आयोजन से जुड़े चिकित्सकों व फार्मा प्रतिनिधियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आयोजन से बेहतर काम करने की प्रेरणा मिली है. सीनियर बढ़ाते रहे हौसलाबेसिकॉन में शिरकत करने वाले वरीय चिकित्सकों की भूमिका अहम रही. डॉक्टरों द्वारा जूनियर डॉक्टरों को मानवता का ख्याल रखते जनहित में कार्य करने की सलाह दी गयी. इसके अलावा कार्यक्रम में महिला चिकित्सकों की भागीदारी प्रशंसनीय रही. फोटो- हेल्थ 10 – कार्यक्रम को संबोधित करते दरभंगा से आये न्यूरोसर्जन डॉ मनीष कुमारफोटो- हेल्थ 11 – कार्यक्रम में मौजूद अतिथि चिकित्सक व अन्यफोटो- हेल्थ 12 – अतिथि चिकित्सक को धन्यवाद देते आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल शरण सिंहफोटो- हेल्थ 13 – पोस्टर प्रदर्शनी को देखते चिकित्सकफोटो- हेल्थ 14 – समापन के मौके पर मौजूद प्रसिद्ध चिकित्सकफोटो- हेल्थ 15 – काउंटर पर जाकर डॉक्टरों ने लिया जायजाफोटो- हेल्थ 16 – हेपेटाइटिस की जांच करती टीम डॉ मनीष मंडल के संरक्षण मेंफोटो- हेल्थ 17 – सामान्य लोगों की जिज्ञासा को शांत करते डॉ मनीष मंडलफोटो- हेल्थ 18 – बेस्ट पोस्टर अवार्ड के साथ डॉ श्रद्धा कर्णफोटो- हेल्थ 19 – गोल्ड मेडल के साथ डॉ संजय कुमार
BREAKING NEWS
बाय-बाय सहरसा, अगले साल सिंगापुर में मिलेंगे
बाय-बाय सहरसा, अगले साल सिंगापुर में मिलेंगे बेसिकॉन का हुआ समापन, समृद्ध होगी मेडिकल तकनीकअतिथियों ने कहा, यादगार रहेगा कांफ्रेंससमापन समारोह को लेकर बनी रही गहमागहमीप्रतिनिधि, सहरसा नगर बीते 20 नवंबर को शहर के संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में शुरू हुआ सर्जनों का राज्यस्तरीय कांफ्रेंस बेसिकॉन 2015 का रविवार को समापन हो गया. अगले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement