27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहा कबीर अंत्येष्टी योजना का लाभ

छातापुर : प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना का बुरा हाल है. गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले परिवारों के मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल उपलब्ध करायी जाने वाली राशि के लिए मृत लोगों के परिजन महीनों पंचायत व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. गरीब परिवार […]

छातापुर : प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री कबीर अंत्येष्टि योजना का बुरा हाल है. गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले परिवारों के मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के लिए तत्काल उपलब्ध करायी जाने वाली राशि के लिए मृत लोगों के परिजन महीनों पंचायत व प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं.

गरीब परिवार में किसी व्यक्ति की मौत के बाद इस योजना के तहत तीन हजार की राशि तुरंत मृत व्यक्ति के परिवार को उपलब्ध कराये जाने का प्रावधान है. बावजूद जनप्रतिनिधि व प्रशासन लाभुकों को योजना का लाभ देने के प्रति उदासीन बने है. कहते हैं लाभुक माधोपुर पंचायत के वार्ड नंबर 14 की मसोमात खैरुण बताती हैं कि उसके पति 65 वर्षीय रईश अंसारी की मृत्यु सात माह पूर्व हुई थी. इसकी सूचना मुखिया को तुरंत दे दी गयी थी.पर, आज तक कबीर अंत्येष्टी योजना का लाभ नहीं मिल सका है.

गरीबी के कारण पति के अंतिम संस्कार के लिए उसे गांव के लोगों से कर्ज लेकर लेना पड़ा था. वार्ड नंबर 11 की जीतनी देवी ने बताया कि उसके पति 60 वर्षीय मुशाय मंडल की मृत्यु दुर्गा पूजा में कलश स्थापना के रोज हुई थी.

पर, पंचायत कार्यालय को सूचित किये जाने के बावजूद अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है. इस तरह के ढेर सारे मामले हैं, जिसमें लाभुक अपने परिजन की मृत्यु के बाद भी महीनों से इस राशि के लाभ के लिए विभाग का चक्कर लगा रहे हैं.

इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. कहते हैं अधिकारी इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी मो परवेज आलम ने बताया कि लंबे अंतराल के बाद हाल के दिनों में इस योजना मद की राशि का आवंटन प्राप्त हुआ है. इसे सभी पंचायतों को भेज दिया गया है. जल्द ही राशि लाभुकों को मिल जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें