1….दिन चढ़ता गया, मतदान प्रतिशत बढ़ता गयाफ्लायर. लातेहार व चंदवा में अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान उपायुक्त के अनुसार 75 प्रतिशत हुआ मतदानगांवों में मतदान को लेकर दिखा उत्साहप्रतिनिधि, लातेहारत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सदर प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण रहा. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उपायुक्त बालमुकुंद झा एवं पुलिस अधीक्षक अनूप बिरथरे ने कई मतदान केंद्रों का जायजा लिया. उपायुक्त ने बताया कि तकरीबन 75 प्रतिशत मतदान हुआ है. शुरू में धीमा रहा मतदानपहले दो घंटे में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. मात्र 25 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया मतदान का प्रतिशत बढ़ता गया. एक बजे तक कई बूथों पर 80 प्रतिशत मतदान हो चुका था. कई बूथों पर तो दो से ढाई बजते-बजते मतदान संपन्न हो गया था. कई बूथों पर समय से पहले मतदान संपन्न करा दिये जाने की शिकायत मिली है. सदर प्रखंड के जलता मध्य विद्यालय स्थित बूथ नंबर 16 में 20 मिनट पहले ही मतदान संपन्न करा दिये जाने की शिकायत मतदाता बिरजू उरांव ने की है. उसने समय रहते मतदान नहीं करने देने की शिकायत की. वहीं प्रत्याशियों के अभिकर्ता ने बताया कि बिरजू उरांव का नाम मतदाता सूची में नहीं था.ग्रामीण मतदाताओं में दिखा उत्साहपंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. जिला मुख्यालय में वीरानी छायी थी. ग्रामीण क्षेत्रों से न तो ग्रामीण ही मुख्यालय पहुंचे और न ही छोटे वाहनों का परिचालन हुआ. मतदान केंद्र के आसपास मतदाताओं के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण जमा थे.मतदाताअों को समझाते दिखे प्रत्याशीमतदान के अंतिम समय में भी प्रत्याशियों को मतदान केंद्र के आसपास मतदाताअों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते देखा गया. प्रत्याशी अंतिम समय तक सक्रिय रहे.चार बैलेट पेपर के कारण हो रही थी देरीप्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को चार रंग के चार बैलेट पेपर दिये जा रहे थे. जिसमें जिप सदस्य, पंसस, मुखिया व वार्ड सदस्य का नाम व चुनाव चिह्न अंकित था. ग्रामीण मतदाताओं को चारों मतपत्र में प्रत्याशी का नाम खोज कर मुहर लगाने में काफी देरी हो रही थी.
BREAKING NEWS
1….दिन चढ़ता गया, मतदान प्रतिशत बढ़ता गया
1….दिन चढ़ता गया, मतदान प्रतिशत बढ़ता गयाफ्लायर. लातेहार व चंदवा में अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान उपायुक्त के अनुसार 75 प्रतिशत हुआ मतदानगांवों में मतदान को लेकर दिखा उत्साहप्रतिनिधि, लातेहारत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में सदर प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण रहा. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. उपायुक्त बालमुकुंद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement