14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????????? ??? ?????? ???? ????? ???????? ?? ????

ठाकुरगंगटी में पोस्टर फेंक चुनाव बहिष्कार का एलान शांतिपाल प्रतिबंधित संगठन ने फेंका पोस्टर- पुलिस की सक्रियता बढ़ी- एसपी ने कहा, डेड है संगठन – लगातार पिछले कई चुनाव में केवल परचा फेंक कर सनसनी फैलाने का काम करता रहा है – 20 वर्ष पहले ठाकुरगंगटी तथा मेहरमा क्षेत्र में संगठन ने कई घटनाओं को […]

ठाकुरगंगटी में पोस्टर फेंक चुनाव बहिष्कार का एलान शांतिपाल प्रतिबंधित संगठन ने फेंका पोस्टर- पुलिस की सक्रियता बढ़ी- एसपी ने कहा, डेड है संगठन – लगातार पिछले कई चुनाव में केवल परचा फेंक कर सनसनी फैलाने का काम करता रहा है – 20 वर्ष पहले ठाकुरगंगटी तथा मेहरमा क्षेत्र में संगठन ने कई घटनाओं को दिया था अंजाम संवाददाता, गोड्डापंचायत चुनाव को लेकर जहां प्रशासन ने नक्सल प्रभावित प्रखंडों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. सुंदरपहाड़ी क्षेत्र में पारा मिलिटरी फोर्स पूरे क्षेत्र में पैनी निगाह बनाये हुए है. वहीं ठाकुरगंगटी व मेहरमा क्षेत्र में नक्सलियों की धमक का अहसास लोगों को हो रहा है. 20 नवंबर को प्रतिबंधित माओवादी संगठन शांतिपाल ग्रुप द्वारा पंचायत चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में परचा छींटवाया गया है. परचे में क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार का एलाान किया गया है. इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में दहशत है. ठाकुरगंगटी क्षेत्र के शियारडीह, रूंझी, बनियांडीह आदि गांवों के सुनसान नदी किनारे परचा फेंका गया है. परचे में संगठन के संस्थापक शांतिपाल की ओर से वोट बहिष्कार का एलान किया गया है. हर विधानसभा तथा लोस चुनाव से दो दिन पूर्व फेंका जाता रहा है परचा चुनाव में अपनी ओर से सरगरमी फैलाने के लिये एेसे संगठन की ओर से वर्ष 2005 के विधानसभा चुनाव से लेकर गत 2013 तक विभिन्न गांवों के साथ जिला मुख्यालय के भागलपुर रोड, एसडीओ कार्यालय के मुख्य मार्ग से लेकर बाजार आदि में परचा फेंका गया था. …………………………………… मुख्य रूप से ठाकुरगंगटी क्षेत्र में जो परचा फेंका गया है. जो पुराना है. ऐसे परचे की अहमियत नहीं है. इसका कारण यह है कि जिस शांतिपाल का जिक्र है वो लाइव भी नहीं है. संगठन का कहीं कोई अस्तित्व नहीं है. केवल सनसनी फैलाने के लिये ऐसा किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कहीं भी परिंदा भी पर नहीं मार सकता है. लोग निर्भिक होकर मतदान करेंगे. -संजीव कुमार, एसपी गोड्डातसवीर- 27 में एसपी संजीव कुमार की

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें