13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल व नॉर्थ-इस्ट के भक्षिु भी शामिल

बांग्लादेश बौद्ध मठ में भिक्षुओं को दिये गये चीवर फ्फ्लैग बंगाल व नाॅर्थ-इस्ट के भिक्षु भी शामिल फोटो- बोधगया 05- चीवरदान समारोह में शामिल बौद्ध भिक्षु. 06- शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु. 07- समारोह में मौजूद उपासक व श्रद्धालु.बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा वियतनाम के उपासकों के सहयोग से आयोजित हुआ समारोह संवाददाता, बोधगयाबौद्ध […]

बांग्लादेश बौद्ध मठ में भिक्षुओं को दिये गये चीवर फ्फ्लैग बंगाल व नाॅर्थ-इस्ट के भिक्षु भी शामिल फोटो- बोधगया 05- चीवरदान समारोह में शामिल बौद्ध भिक्षु. 06- शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु. 07- समारोह में मौजूद उपासक व श्रद्धालु.बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने निकाली शोभायात्रा वियतनाम के उपासकों के सहयोग से आयोजित हुआ समारोह संवाददाता, बोधगयाबौद्ध भिक्षुओं के वर्षावास के समापन पर उपासकों द्वारा उन्हें चीवरदान करने की परंपरा के तहत शनिवार को बांग्लादेश बौद्ध मठ परिसर में करीब 150 बौद्ध भिक्षुओं को उपासकों ने चीवरदान किये. वियतनाम के उपासकों द्वारा प्रायोजित चीवरदान समारोह में विभिन्न बौद्ध मठों के भिक्षु व प्रभारी शामिल हुए. समारोह में बांग्लादेश के अलावा पश्चिम बंगाल व नार्थ-इस्ट राज्यों के श्रद्धालु भी शामिल हुए. चीवरदान समारोह से पहले बौद्ध भिक्षुओं व श्रद्धालुओं ने बांग्लादेश बौद्ध मठ से महाबोधि मंदिर तक शोभायात्रा निकाली. महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बौद्ध भिक्षु व श्रद्धालु वापस बांग्लादेश मठ लौट गये. इसके बाद बौद्ध भिक्षुओं को चीवरदान के साथ-साथ संघदान भी कराया गया. इस समारोह में बांग्लादेश के संघनायक सुधानंदा महाथेरो, तेनजिन लामा, वेन प्रज्ञादीप, वेन करुणानंदा, वेन डॉ ज्ञान रत्न थेरा, डॉ कल्याण प्रिय थेरा व अन्य लोग शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन बांग्लादेश बुद्धिस्ट टेंपल बोधगया व इसका प्रायोजक बांग्लादेश बुद्धा कृष्टी प्रहार संघ, वियतनाम बुद्धिस्ट संघ व वियतनाम के उपासक थे. कार्यक्रम को लेकर बांग्लादेश बौद्ध मठ में काफी गहमागहमी का माहौल रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें