10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूमधाम से मनाया जायेगा लोक पर्व सामा चकेवा

धूमधाम से मनाया जायेगा लोक पर्व सामा चकेवा संवाददाता, रांचीझारखंड मिथिला मंच के तत्वावधान में लोक पर्व सामा चकेवा धूमधाम से 25 नवंबर को कार्तिक उरांव चौक हरमू स्थित विद्यापति दलान में मनाया जायेगा. कार्यक्रम संध्या छह बजे शुरू होगा. आयोजन को भव्य बनाने के लिए मंच द्वारा महिला स्वयंसेवियों का एक दल गठित किया […]

धूमधाम से मनाया जायेगा लोक पर्व सामा चकेवा संवाददाता, रांचीझारखंड मिथिला मंच के तत्वावधान में लोक पर्व सामा चकेवा धूमधाम से 25 नवंबर को कार्तिक उरांव चौक हरमू स्थित विद्यापति दलान में मनाया जायेगा. कार्यक्रम संध्या छह बजे शुरू होगा. आयोजन को भव्य बनाने के लिए मंच द्वारा महिला स्वयंसेवियों का एक दल गठित किया गया है, जो समाज के लोगों के पास जा कर कार्यक्रम की जानकारी दे रही हैं. संयोजक रंजीत मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में सामा गीत, भाव नृत्य व सामा चकेवा डाला की प्रतियोगिताएं भी होगी. बेहतर प्रदर्शन करनेवाली महिला एवं बच्चियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहली बार महिलाएं घर से निकल कर सामा चकेबा गीत प्रस्तुत करेंगी. महिलाएं प्रतिदिन विद्यापति दलान पर जय प्रकाश झा के निर्देशन में संगीत का अभ्यास भी करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें