13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुनानक स्कूल परिसर में सजेगा विशेष दीवान

गुरुनानक स्कूल परिसर में सजेगा विशेष दीवान वरीय संवाददाता, रांची 547 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की अोर से गुरुनानक स्कूल परिसर में 25 नवंबर की सुबह 9 बजे पाठ के बाद विशेष दीवान सजेगा. इसमें भाई गुरशरण सिंह जी लुधियाना वाले व भाई अमरजीत सिंह जी पटियाला वाले […]

गुरुनानक स्कूल परिसर में सजेगा विशेष दीवान वरीय संवाददाता, रांची 547 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की अोर से गुरुनानक स्कूल परिसर में 25 नवंबर की सुबह 9 बजे पाठ के बाद विशेष दीवान सजेगा. इसमें भाई गुरशरण सिंह जी लुधियाना वाले व भाई अमरजीत सिंह जी पटियाला वाले हिस्सा लेंगे, जो अपने शबद कीर्तन से साध संगत को निहाल करेंगे. भाई हरमीत सिंह कथा सुनायेंगे. दिन के साढ़े बारह बजे से गुरु का अटूट लंगर बरतेगा. वहीं इस दिन रात में नौ से एक बजे तक विशेष दीवान मेन रोड गुरुद्वारा में सजेगा. सभा के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह चाना ने कहा कि इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. उधर, सभा की अोर से 12वें दिन विभिन्न मोहल्लों से प्रभातफेरी निकाली गयी. रास्ते भर तू प्रभु दाता दान मत पूरा, हम थारे भेखारी जिअो… शबद गायन किया गया. 23 को निकलने वाली शोभा यात्रा का आकर्षण फूलों से सुसज्जित गुरु ग्रंथ साहिब की गाड़ी रहेगी. यह गाड़ी पंच निशानची व पंज प्यारे के नेतृत्व में चलेगी. पंजाब बटाला की प्रसिद्ध गतका पार्टी खालसा गतका दल डीजे के धुन पर हैरतमंद कला का प्रदर्शन करेंगे. कीर्तन जत्था की अोर से गुरुवाणी का गायन व गुरु नानक स्कूल के बैंड की अोर से बैंड का डिस्पले किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें