13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में लक्ष्य से कोसों दूर बंध्याकरण योजना

मुंगेर में लक्ष्य से कोसों दूर बंध्याकरण योजना चालू वित्तीय वर्ष का चार महीना शेष, उपलब्धि सिर्फ 11.75 प्रतिशत इमेजिंग फोटो लगाना है प्रतिनिधि, मुंगेर ————-जिले में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की रफ्तार बिल्कुल धीमी गति से चल रही है. ऐसा नहीं है कि इस तरह की रफ्तार जिले में पहली बार है. इससे पूर्व भी […]

मुंगेर में लक्ष्य से कोसों दूर बंध्याकरण योजना चालू वित्तीय वर्ष का चार महीना शेष, उपलब्धि सिर्फ 11.75 प्रतिशत इमेजिंग फोटो लगाना है प्रतिनिधि, मुंगेर ————-जिले में स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की रफ्तार बिल्कुल धीमी गति से चल रही है. ऐसा नहीं है कि इस तरह की रफ्तार जिले में पहली बार है. इससे पूर्व भी जिले में स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं अपने लक्ष्य से काफी पीछे ही रही है. खास कर बंध्याकरण व अंधापन नियंत्रण योजना की रफ्तार कछुए की चाल है.मात्र 11.75 प्रतिशत हुआ बंध्याकरणजिला स्वास्थ्य समिति मुंगेर को स्वास्थ्य विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में 14,773 बंध्याकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है. किंतु सात महीना बीतने के बाद भी मात्र 1,737 महिला-पुरुषों का ही बंध्याकरण हो पाया है जो लक्ष्य का 11.75 प्रतिशत है. जिसमें से 277 बंध्याकरण निजी क्लिनिकों में हुआ है. अब जबकि इस वित्तीय वर्ष में पांच माह शेष हैं तो 88.25 प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाना चुनौती भरा है. अंधापन : लक्ष्य से तीन चौथाई पीछेस्वास्थ्य विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में मुंगेर जिला को अंधापन नियंत्रण के लिए 3500 का लक्ष्य निर्धारित किया है. किंतु जिले भर में अक्तूबर माह तक मात्र 847 लोगों के आंखों का ऑपरेशन हो पाया है. जिसके कारण अब तक लक्ष्य का मात्र 24.2 प्रतिशत उपलब्धि है. इसमें सदर अस्पताल के आई हॉस्पिटल में मात्र चार लोगों के आंख का ऑपरेशन किया गया है. बांकी के पांच महीनों में निर्धारित लक्ष्य का 75.98 प्रतिशत कार्य करना काफी कठिन हो सकता है. प्रखंडवार बंध्याकरण की सूचीप्रखंड बंध्याकरण की संख्यासदर मुंगेर 88जमालपुर 188धरहरा 215हवेली खड़गपुर 221तारापुर 194संग्रामपुर 145बरियारपुर 74टेटियाबंबर 77असरगंज 147सदर अस्पताल 108निजी संस्थानों मेंसमर्पण 88पुष्कल 27सूर्या क्लिनिक 38जीवन- ज्योति अस्पताल 30मातृ- सदन गोयंका 83सेवायन 14————————अबतक हुए आंखों के ऑपरेशन महीना ऑपरेशन की संख्याअप्रैल 103मई 117जून 176जुलाई 132अगस्त 193सितंबर 187अक्तूबर 139————————-कहते हैं सिविल सर्जनसिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ ने कहा कि बंध्याकरण व अंधापन नियंत्रण की रफ्तार जाड़े के दिनों में काफी तेज हो जाती है. इसलिए विभाग द्वारा दिये गया लक्ष्य समय पर पूरा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें