स्टेंट की खबर का जोड़ रिम्स में पहले क्या थी स्टेंट की कीमत स्टेंट®सप्लायर से खरीद मूल्य®मरीजों का खर्चजाइंस प्रो एल्युटिंग कोरनरी स्टेंट®20,400®40,000जाइंस प्रीमियम एल्युटिंग कोरनरी स्टेंट ®51,000®99,750जाइंस प्रीमियम एल्युटिंग कोरनरी स्टेंट® 51,000®1,10,000दिसंबर से लागू हो सकती है नयी दर शासी परिषद की बैठक में सहमति होने के बाद इसका प्रस्ताव सरकार के पास भेजा जायेगा. अनमुति मिलते ही रिम्स प्रबंधन स्टेंट की नयी दर लागू कर देगा. दिसंबर मध्य तक मरीजों को इसका लाभ मिलना शुरू हो सकता है़ सूत्रों की मानें, तो रिम्स प्रबंधन ने एम्स के अधिकृत सप्लायर से इस संबंध में बातचीत कर ली है. सप्लायर ने रिम्स के साथ जुड़ने में अपनी रुचि दिखायी है. शीघ्र ही सप्लायर को रिम्स बुला कर अनुबंध कर लिया जायेगा. निजी अस्पताल में अब भी मनमानी दर राजधानी के निजी अस्पताल अभी भी स्टेंट के नाम पर मरीजों से अधिक राशि की वसूली कर रहे हैं. रिम्स ने स्टेंट की कीमत के निर्धारण के लिए पहल कर दी है़ लेकिन निजी अस्पतालों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने अपनी रिपोर्ट में यह स्पष्ट उल्लेख किया था कि निजी अस्पताल भी स्टेंट के वास्तविक मूल्य से अधिक की वसूली करते हैं.
BREAKING NEWS
स्टेंट की खबर का जोड़
स्टेंट की खबर का जोड़ रिम्स में पहले क्या थी स्टेंट की कीमत स्टेंट®सप्लायर से खरीद मूल्य®मरीजों का खर्चजाइंस प्रो एल्युटिंग कोरनरी स्टेंट®20,400®40,000जाइंस प्रीमियम एल्युटिंग कोरनरी स्टेंट ®51,000®99,750जाइंस प्रीमियम एल्युटिंग कोरनरी स्टेंट® 51,000®1,10,000दिसंबर से लागू हो सकती है नयी दर शासी परिषद की बैठक में सहमति होने के बाद इसका प्रस्ताव सरकार के पास भेजा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement