… बूथ मैनेजमेंट में व्यस्त रहे जिप प्रत्याशी फोटो फाइल : 21 चितरपुर के, एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर पवन शर्मा, गोपाल चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, कलावती देवी, ब्रहमदेव महतो, राजीव जायसवाल, संजय प्रभाकर, इंतेखाब आलम चितरपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिप प्रत्याशियों ने अपनी सारी ताकत लगा चुके हैं. अब 22 नवंबर को मतदाताओं का जोर चलेगा. जहां दर्जनों उम्मीदवारों के किस्मत की फैसला मतदाता करेंगे. जानकारी के अनुसार दुलमी में ब्रह्मदेव महतो, राजेंद्र महतो राजू एवं राजीव जायसवाल के बीच ही मुकाबला बताया जा रहा है. इस बार ब्रह्मदेव महतो द्वारा चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी एक किया गया है. वहीं राजेंद्र महतो अपनी शाख बचाने के लिए जुटे हुए हैं. जबकि राजीव जायसवाल भी चुनावी मैदान में अपना दम खम दिखा रहे हैं. उधर चितरपुर के उत्तरी क्षेत्र में गोपाल चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, युगेश महतो, दीपक मुंडा, जगरनाथ महतो, राधा कृष्ण मेनन सहित कई उम्मीदवार चुनाव प्रचार में अपना एड़ी चोटी लगा चुके हैं. इस क्षेत्र से कई प्रत्याशियों का चर्चित चेहरा सामने आया है. अब मतदाता किन्हें चुनते हैं, यह तो वक्त ही बतायेगा. उधर चितरपुर दक्षिण क्षेत्र से पवन कुमार शर्मा, इंतेखाब आलम, युसूफ मजहर, संजय प्रभाकर, जका उल्लाह, अरविंद कुमार सिंह सहित कई उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. मतदाता इनमें से किन्हें चुनते है यह 22 नवंबर को ही पता चलेगा. जबकि गोला मध्य क्षेत्र से जिप प्रत्याशी कलावती देवी, ममता देवी, पश्चिमी क्षेत्र से सुनीता देवी एवं पूर्वी क्षेत्र से कपिल मुंडा, सुंदर लाल बेदिया सहित कई उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. मतदाता इन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे. उधर जिप प्रत्याशी सहित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी दिन भर दिन बूथ मैनेजमेंट में व्यस्त रहे. साथ ही एक – दूसरे के वोट में सेंधमारी का प्रयास करते रहे. हालांकि इस पंचायत चुनाव में मतदाता अबतक चुप्पी साधे हुए है. जिससे प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ी हुई हैं.
… बूथ मैनेजमेंट में व्यस्त रहे जिप प्रत्याशी
… बूथ मैनेजमेंट में व्यस्त रहे जिप प्रत्याशी फोटो फाइल : 21 चितरपुर के, एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर पवन शर्मा, गोपाल चौधरी, चंद्रशेखर चौधरी, कलावती देवी, ब्रहमदेव महतो, राजीव जायसवाल, संजय प्रभाकर, इंतेखाब आलम चितरपुर. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिप प्रत्याशियों ने अपनी सारी ताकत लगा चुके हैं. अब 22 नवंबर को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement