15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागंठबंधन की जीत नहीं, बिहार की हुई है हार : पासवान

पटना : लोजपाप्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान नेशनिवारको कहाकि विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत नहीं हुई है बल्कि बिहार की हार हुई है. पासवान ने कहा कि एनडीए ने बिहार में चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा था लेकिन हार मिली. एनडीए को यह उम्मीद थी कि महागंठबंधन दलों का वोट ट्रांसफर […]

पटना : लोजपाप्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान नेशनिवारको कहाकि विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन की जीत नहीं हुई है बल्कि बिहार की हार हुई है. पासवान ने कहा कि एनडीए ने बिहार में चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा था लेकिन हार मिली. एनडीए को यह उम्मीद थी कि महागंठबंधन दलों का वोट ट्रांसफर होगा पर ऐसा नहीं हुआ. तीनों दल जदयू-राजद-कांग्रेस वोट ट्रांसफर कराने में सफल हुए.

लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने पार्टी कार्यालय में आज पत्रकारों से बातचीत में पहली बार एनडीए के हार के कारणों का खुलासा किया. हार को उन्होंने किसी नेता की हार नहीं बल्कि सामूहिक जिम्मेवारी मानी. उन्होंने कहा कि चुनाव के ठीक पहलेअधिकारियों के ट्रांसफरसेमहागंठबंधनको लाभ मिला. इसके अलावा बहुत सारी पिछड़ी, अति पिछड़ी व महादलितों को अनुशंसा कोटि में बदलाव कर उसका लाभ लिया. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन की जीत बाढ़ की पानी की तरह है. यह जल्द ही समाप्त हो जायेगा.

वहीं, रामविलास पासवान ने एनडीए के हार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का बचाव किया. उन्होंने कहा कि कोई प्रधानमंत्री तब असफल कहा जाता जब उसकी सभा फ्लाप हो जाती. प्रधानमंत्री ने बिहार को जितना समय दिया उसके लिए एनडीए शुक्रगुजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें