जमशेदपुर: मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांदा के 420 बूथों पर रविवार को सुबह 7 बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. इनमें से 172 अति संवेदनशील, 109 संवेदनशील अौर 139 सामान्य बूथ हैं. मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने तथा वोट बहिष्कार की धमकी को देखते हुए एसएसपी अनूप टी मैथ्यू एवं ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा तीनों प्रखंड में अभियान में लगे हुए हैं. यह बातें उपायुक्त सह जिला निर्वाचन( पंचायत) पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने जिला मुख्यालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. संवाददाता सम्मेलन में घाटशिला के सामान्य पर्यवेक्षक एमएम प्रसाद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
उपायुक्त ने बताया कि प्रथम चरण में मुसाबनी, डुमरिया अौर गुड़ाबांदा में पंचायत चुनाव होंगे जिसके लिए सभी पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया गया है. तीनों प्रखंड में पंचायत चुनाव में 1848 कर्मी लगाये गये हैं. 461 छोटे अौर 461 बड़े बैलेट बॉक्स की आवश्यक्ता पड़ेगी. 171 वाहनों का उपयोग किया गया है.
मतदान समाप्ति के बाद घाटशिला के जेसी बोस हाई स्कूल में बनाये गये स्ट्रांग रूम में बैलेट बॉक्स को रखा जायेगा. सभी प्रखंड की मतगणना 19 दिसंबर से होगी. उपायुक्त ने कहा कि रात में ( शाम 5 बजे के बाद )गिनती नहीं होगी.उपायुक्त ने बताया कि कलस्टर से लेकर बूथ तक के मूवमेंट प्लान से लेकर मतदान केंद्र तक की सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. आचार संहिता के एक भी मामले प्रथम चरण में सामने नहीं आये हैं, एक-दो छोटी शिकायतें सामने आयी थी जिसकी जांच कर निष्पादन कर दिया गया है. साथ ही वोटरों को नाम खोजने में किसी तरह की दिक्कत नहीं हो इसके लिए वोटर स्लीप वितरित किया गया है. प्रत्येक बूथ के वोटरों की संख्या के हिसाब से बैलेट पेपर में मतदान करने में विलंब होने की संभावना नहीं है.