पटना : बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में नयी सरकारके गठनकेसाथ ही विपक्षी खेमा अपनी हार की समीक्षा करने में जुट गया है.नयी सरकार के गठन के ठीकएक दिन बादशनिवारको भाजपा कीअहमबैठकबुलायीहुई.इसबैठकमेंभाजपा की हारको लेकर समीक्षा किये जाने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओंके उत्साहवर्धनकानिर्णय लिया गया है.इसकेसाथ ही कल रविवार कोजिलाअध्यक्षों की भी बैठक होगी. उधर, एनडीए के अहम घटक दल हम खेमे की बैठक जीतन राम मांझी के सरकारी आवासपरबुलाई गयी. दोनों दलों की बैठक मेंपार्टी के वरीय नेताओं समेत चुनाव में करारी हार झेलने वाले नेता भी मौजूद हुए.
प्रदेशकार्यालयमेंआयोजित भाजपा की बैठक में अपेक्षाकृत सदस्यों की संख्या कम देखने को मिली. बैठक में सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशीलकुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, नंद किशोर यादव समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के अध्यक्ष और हारे हुए उम्मीदवारों की मौजूदगी रही. मालूम हो कि चुनाव मेंभाजपा समेत एनडीए को करारी हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा को 53 जबकि हम को मात्र एक सीट पर जीत मिल सकी थी.
मांझी के सरकारी आवास पर हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सदस्यों की संख्या काफी कम देखने को मिली. बैठक में मांझी के अलावा उनके बेटे समेत वृषिण पटेल, शाहिद अली खान, अनिल कुमार, रविंद्र राय, प्रवक्ता दानिश रिजवान समेत अन्य कैंडिडेट शामिल हैं. बैठक के बाद मांझी ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री का कोई चेहरा प्रोजेक्ट किया गया होता हो हमारे गंठबंधन का यह हाल नहीं होता.