ब्रसेल्स : बेल्जियम की राजधानी में आज सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गयी क्योंकि राष्ट्रीय संकट केंद्र ने अपने आतंकवाद संबंधी अलर्ट को सर्वोच्च स्तर पर कर दिया. साथ ही पेरिस हमलों का कम से कम एक संदिग्ध अभी तक पकड से बाहर है. सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरतते हुए ब्रसेल्स में सभी मेट्रो ट्रेन स्टेशनों को आज बंद रखा गया है. यूरोप, पश्चिम एशिया और वाशिंगटन के अधिकारी यह पता लगाने के लिए प्रयासरत हैं कि सीरिया के इस्लामिक चरमपंथियों से जुडे फ्रांसीसी और बेल्जियन हमलावरों के एक नेटवर्क ने किस तरह फ्रांस में भीषण हमलों की साजिश रची और उसे अंजाम दिया तथा अब तक कितने हमलावर फरार हैं.
बेल्जियम के ओसीएएम राष्ट्रीय संकट केंद्र ने पेरिस हमले के एक सप्ताह बाद आज राजधानी ब्रसेल्स में आतंक संबंधी अलर्ट को सर्वोच्च माने जाने वाले स्तर 4 पर कर दिया जो ‘गंभीर एवं आसन्न खतरे’ का संकेत देता है. राजधानी ब्रसेल्स में 13 नवंबर को पेरिस में हुए भयावह हमले के संदिग्ध आयोजक अब्देलहामिद अबाउद का घर है और पेरिस हमलों से जुडे तीन संदिग्धों के खिलाफ बेल्जियम ने ‘आतंकी हमलों में और आतंकी संगठन की गतिविधियों में भागीदारी’ के आरोप दर्ज किये हैं. शनिवार की सुबह करीब दस लाख लोगों की आबादी वाले ब्रसेल्स में सशस्त्र पुलिस और सैनिकों ने गश्त की.
ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ, नाटो गठबंधन के मुख्यालय तथा कई बहुराष्ट्रीय निगमों के कार्यालय हैं. निवासियों को भीड वाली जगहों, ट्रेन स्टेशनों, हवाईअड्डों और वाणिज्यिक जिलों में न जाने की सलाह दी गयी है. भूमिगत चलने वाली ब्रसेल्स मेट्रो ट्रेनों को भी रोक दिया गया है और लोगों से घरों में ही रहने को कहा गया है. एएफपी की एक खबर के अनुसार, ब्रसेल्स के परिवहन संचालक एसटीआईबी ने अपनी वेबसाइट में कहा है ‘फेडरल इंटीरियर पब्लिक सर्विस के संकट केंद्र की सिफारिश पर हमारे सभी मेट्रो और लाइट रेलवे स्टेशन आज बंद रहेंगे. यह एक ऐहतियाती कदम है.’
फ्रांस की राजधानी में इस्लामिक स्टेट के आतंकियों के हमले में 130 लोगों के मारे जाने के बाद यूरोप में सुरक्षा कडी कर दी गयी है. तुर्की में तीन संदिग्ध आईएस आतंकियों को पकडा गया है जिनमें से 26 वर्षीय एक युवक बेल्जियम का है. सरकारी एनादोलू समाचार एजेंसी ने शनिवार को बताया कि दो सीरियाई और एक बेल्जियन को तुर्की के तटीय शहर अंतालिया के समीप पकडा गया. बेल्जियम के नागरिक की पहचान अहमद डी के तौर पर हुई है.