मुंबई : आगामी फिल्म ‘बाजीराव-मस्तानी’ में तथ्यों से छेड़छाड़ किए जाने के आरोपों के मद्देनजर अभिनेत्री प्रियंका चोपडा ने कहा कि यह निर्देशक संजय लीला भंसाली के नजरिए से दिखाई गई कहानी है. फिल्म में रणवीर सिंह बाजीराव का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में हैं.
प्रियंका इस फिल्म में काशीबाई की भूमिका निभा रही हैं. ‘बाजीराव मस्तानी’ विवादों में घिर गई है. बाजीराव पेशवा के वंशजों ने आरोप लगाया है कि मराठा राजा और उनकी पत्नियों काशीबाई और मस्तानी का फिल्म में चित्रण करते समय ऐतिहासिक तथ्यों से ‘छेडछाड’ की गई.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को लिखे एक पत्र में पेशवा के वंशज प्रसादराव पेशवा ने मांग की है कि सरकार को इस फिल्म की समीक्षा करनी चाहिए, मामले की जांच करानी चाहिए तथा उसके अनुसार फैसला करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ‘पिंगा’ नृत्य शैली मराठी संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है और इसे फिल्म में एक ‘आइटम सॉन्ग’ में बदल दिया गया और परिधान तथा नृत्य निर्देशन उसी के अनुरुप है.
प्रियंका ने फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किए जाने के अवसर पर इस विवाद के बारे में पूछे जाने पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कहा,‘ यह फिल्म इतिहास का हिस्सा है. निर्माता कंपनी (इरोज इंटरनेशनल) और संजय लीला भंसाली (निर्देशक) इस संबंध में स्पष्टीकरण देंगे. यह फिल्म ‘राउ’ नामक पुस्तक पर आधारित है और लेखक ने बाजीराव और मस्तानी की प्रेमकथा को अपने तरीके से कहा है. इसलिए इसे एक खूबसूरत प्रस्तुति के तौर पर देखें… ऐसी कहानी जिसे संजय लीला भंसाली के नजरिए से बताया गया है.’
भंसाली ट्रेलर लॉन्च किए जाने के तुरंत बाद वहां से चले गए. फिल्म के मुख्य अभिनेता रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इस विषय पर चुप्पी साधे रहे. यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होगी.