20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं का लाभ उठाएं किसान

जहानाबाद(नगर) : बिहार सरकार द्वारा संचालित रबी अभियान 2015-16 के व्यापक प्रचार एवं उपादान वितरण के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सदर प्रखंड में कृषि विभाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा ने की. उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा कृषि […]

जहानाबाद(नगर) : बिहार सरकार द्वारा संचालित रबी अभियान 2015-16 के व्यापक प्रचार एवं उपादान वितरण के उद्देश्य से प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सदर प्रखंड में कृषि विभाग परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा ने की.

उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी. साथ ही किसानों से अपील किया कि इन योजनाओं के लाभ के लिए वे आवेदन करें. वहीं काको प्रखंड परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रामानुज पासवान ने दीप जला कर किया . श्री पासवान ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कृषक हितकारी योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया .

इस मौके पर आत्मा के परियोजना निदेशक जयराम पाल ने कृषकों को जीरो टिलेज से गेहूं की खेती के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि किसान जैविक उर्वरक का उपयोग करें तथा वे गेहूं, तेलहन, दलहन उत्पादन के अलावा व्यावसायिक रूप से सब्जी उत्पादन में आलू प्याज, फूलगोभी, मूली आदि की भी खेती करें.

इस मौके के पर कृषि विज्ञान केंद्र गंधार के वैज्ञानिक जितेंद्र कुमार एवं डाॅ. दिनेश महतो ने कृषि यांत्रिकीकरण व फसलों में होने वाली खर-पतवार, कीट प्रबंधन एवं पशुपालन आदि पर जानकारी दी.

साथ ही बीज का उपचार करने के बाद ही बोने की सलाह दी. वहीं प्रखंड कृषि पदाधिकारी उमेश प्रसाद ने कृषि विभाग के रबी मौसम में संचालित योजनाओं एवं उसके लक्ष्य पर चर्चा की. शनिवार को जिले के मखदुमपुर एवं रतनी फरीदपुर प्रखंड में रबी महोत्सव सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें