घटना शुक्रवार दिन के एक बजे की है़ रिक्शा से सहजानंद चौक की ओर जा रही कांके रोड निवासी चंद्र प्रभा वर्मा के पास एक बाइक से तीन लोग पहुंचे़ उन्होंने महिला को रोका और कहा कि जेवर लूटने की वारदात काफी बढ़ गयी़ इसलिए जेवर के संबंध में सारी जानकारी थाना को देना है़ इतना कहते हुए तीनों अपराधियों ने महिला को शरीर में पहने सारे जेवर उतारने के लिए कहा. जैसे ही महिला ने जेवर उतारे बाइक पर आये तीनों अपराधी जेवर लेकर चंपत हो गये़. महिला ने शोर भी मचायी, लेकिन वे लोग सहजानंद रोड की आेर फरार हो गये़.
सीबीआइ अफसर बता कर ठगे जेवर
रांची. हरमू बाइपास रोड में पट्रोल पंप के समीप सीबीआइ अफसर बन कर तीन अपराधियों ने एक महिला से जेवर ठग लिया़ इस संबंध में महिला ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ . घटना शुक्रवार दिन के एक बजे की है़ रिक्शा से सहजानंद चौक की ओर जा रही कांके रोड निवासी चंद्र […]
रांची. हरमू बाइपास रोड में पट्रोल पंप के समीप सीबीआइ अफसर बन कर तीन अपराधियों ने एक महिला से जेवर ठग लिया़ इस संबंध में महिला ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ .
सिटी एसपी ने महिलाओं से की अपील
सिटी एसपी जया राय ने महिलाओं से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति को जेवर न दे़ं कोई व्यक्ति द्वारा किसी भी कारण से जेवर मांगने पर इसकी सूचना पुलिस को दे़ं जेवर की ठगी करनेवाला गिरोह रांची में सक्रिय है़ अपनी सूझबूझ से उन्हें पकड़ने में पुलिस की मदद करे़ं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement