10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव : आरक्षण रोस्टर पर ट्रेनिंग 23 को

गोपालगंज : पंचायत चुनाव की कवायद हर स्तर पर तेज हो गयी है. जहां राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विखंडन किये जाने को लेकर निर्देश दिया है. वहीं पंचायती राज विभाग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर निर्धारण को लेकर निर्देश दिया गया है. जिसको लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी […]

गोपालगंज : पंचायत चुनाव की कवायद हर स्तर पर तेज हो गयी है. जहां राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची विखंडन किये जाने को लेकर निर्देश दिया है. वहीं पंचायती राज विभाग के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव को लेकर आरक्षण रोस्टर निर्धारण को लेकर निर्देश दिया गया है.

जिसको लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी शंभु नाथ के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों से दो दो पंचायत सचिव, प्रखंडों के प्रधान सहायक एवं पंचायत पर्यवेक्षक की ट्रेनिंग आगामी 23 नवंबर को बुलायी गयी है. जिला मुख्यालय स्थित कौशल विकास केंद्र में ट्रेनिंग होगी. जिसमें पंचायती राज अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी कर्मियों को दी जायेगी.

इस दौरान बिहार पंचायत निर्वाचन नियमावली 2006 के नियम 9 से 18 तक के वर्णित आरक्षण प्रावधानों एवं आवंटन के संबंध में कर्मियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. साथ ही उन्हें विभाग के द्वारा निर्धारित प्रपत्र में रिपोर्ट की मांग की जायेगी. जिस रिपोर्ट को आधार बना कर पंचायत चुनाव के लिये आरक्षण रोस्टर तैयार की जायेगी.

पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज होने लगी है. पंचायतों में भी आरक्षण रोस्टर को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों में काफी इंतजार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें