ओके::फाइनल मुकाबले में चितरकोठी ने हरकट्टा को हराया तस्वीर: 03 फाइनल मैच के खिलाड़ीप्रतिनिधि, बोआरीजोरललमटिया खेल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. शुक्रवार को सिदो कान्हू मेमोरियल क्लब की ओर से फाइनल मैच कराया गया. फाइनल मुकाबले में चितरकोठी टीम ने पेनाल्टी शूट में हरकट्टा टीम को हरा दिया. पूर्व मंत्री लोबिन हेंब्रम द्वारा विजेता टीम को 30 हजार व उपविजेता टीम को 25 हजार के अलावा तीसरे स्थान पर रही सिदो कान्हू मेमोरियल क्लब ललमटिया टीम को छह हजार व चौथे स्थान पर रही रामगढ़ टीम दुमका को पांच हजार का नकद पुरस्कार दिया गया. इस दौरान आयोजन समिति के सुरेंद्र मरांडी, एक्शल टुडू, मजरूल अंसारी, जावेद अंसारी आदि उपस्थित थे.—————————–डकैता में तीन दिवसीय टूर्नामेंट संपन्नबोआरीजोर. डकैता खेल मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. फाइनल मुकाबले में नया भोड़ाय टीम ने बढ़ैत टीम को एक गोल से हरा दिया. झाविमो नेता सूर्यनारायण हांसदा ने नया भोड़ाय टीम को 50 हजार व बढ़ैत टीम को 35 हजार नकद पुरस्कार दिया. वहीं महिला फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में डकैता टीम ने दुमका टीम को एक गोल से हरा दिया. विजेता टीम को 10 हजार व उपविजेता टीम को सात हजार के अलावा तीसरे स्थान पर रही टीम गोड्डा को पांच हजार व चौथे स्थान पर रही केएसी दुमका टीम को तीन हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया. मौके पर प्रमोद हांसदा, तुषार सोरेन, देवीलाल मुर्मू, ईश्वर हांसदा, शहदेव दास आदि उपस्थित थे.
???::????? ??????? ??? ???????? ?? ??????? ?? ?????
ओके::फाइनल मुकाबले में चितरकोठी ने हरकट्टा को हराया तस्वीर: 03 फाइनल मैच के खिलाड़ीप्रतिनिधि, बोआरीजोरललमटिया खेल मैदान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन हो गया. शुक्रवार को सिदो कान्हू मेमोरियल क्लब की ओर से फाइनल मैच कराया गया. फाइनल मुकाबले में चितरकोठी टीम ने पेनाल्टी शूट में हरकट्टा टीम को हरा दिया. पूर्व मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement