25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?????? ?? ??? ?????? ???????? ?????

बेहतर तालमेल के साथ करायें निष्पक्ष चुनाव गश्ती दल दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारियों के संयुक्त संबोधन में डीसी ने कहासंवाददाता, देवघरपहले चरण के चुनाव को लेकर केकेएन स्टेडियम में आयोजित गश्ती दल दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारियों का संयुक्त संबोधन डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कई आवश्यक टिप्स दिये. डीसी ने कहा कि […]

बेहतर तालमेल के साथ करायें निष्पक्ष चुनाव गश्ती दल दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारियों के संयुक्त संबोधन में डीसी ने कहासंवाददाता, देवघरपहले चरण के चुनाव को लेकर केकेएन स्टेडियम में आयोजित गश्ती दल दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारियों का संयुक्त संबोधन डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी ने कई आवश्यक टिप्स दिये. डीसी ने कहा कि मतदान के लिए देवघर, मोहनपुर व देवीपुर प्रखंड में एक एसडीओ रैंक के पदाधिकारी व एक डीएसपी रैंक के पदाधिकारी ओवरऑल प्रभार के रुप में काम करेंगे. दोनों अधिकारी डीसी व एसपी के तर्ज पर काम करेंगे. बीडीओ प्रखंड मुख्यालय में रहेंगे, ताकि किसी भी मतदान केंद्र में बैलेट बॉक्स में कोई समस्या आयी तो सूचना मिलने पर बीडीओ तुरंत संबंधित मतदान केंद्र में बैलेट बॉक्स पहुंचायेंगे. डीसी ने कहा कि मतदान के दौरान गश्ती दल दंडाधिकारी व जोनल दंडाधिकारी बेहतर तालमेल के साथ काम करें. पल-पल की सूचनाएं कंट्रोल के फोन नंबर पर उपलब्ध करायें. कम्युनिकेशन सिस्टम को बेहतर रखना है. पोलिंग पार्टी को बसों के जरिये वापस आना है. उन्हाेंने कहा कि सभी को सेवा की तरह काम करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराना है, ताकि बेहतर पंचायत प्रतिनिधि चुनकर आयें व जिनके बीच प्रशासन को काम करना है. कलस्टर में मतदान के दिन मूव करेंगे पोलिंग पार्टी : एसपीएसपी ए विजयालक्ष्मी ने कहा कि तीनों प्रखंडों में अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित कर कलस्टर बनाया गया है. पोलिंग पार्टी 21 नवंबर को सुरक्षा के साथ कलस्टर में ही रुकेंगे़ मतदान के दिन 22 नवंबर को पोलिंग पार्टी संबंधित थाना प्रभारी से हरी झंडी मिलने के बाद पैदल मतदान केंद्र के लिए मूव करेंगे. ताकि सुरक्षा के साथ समय पर मतदान चालू हो सके. इस अवसर पर डीडीसी मीना ठाकुर, एनइपी निदेशक इंदु गुप्ता व एसडीओ एसके गुप्ता आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें