7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिसवाले बन कर महिला से जेवर छीने

पुलिसवाले बन कर महिला से जेवर छीनेठगी की शिकार महिला नाम से सिटी में फोटोसंवाददाता, रांची प्लाजा सिनेमा के समीप शुक्रवार को दिन के दो बजे पुलिस के ड्रेस में तीन अपराधियों ने वर्द्धमान कंपाउंड निवासी मीना अग्रवाल नामक महिला से जेवर उतरवाये और बैग में रखने के दौरान छीने लिये. इसकी जानकारी महिला ने […]

पुलिसवाले बन कर महिला से जेवर छीनेठगी की शिकार महिला नाम से सिटी में फोटोसंवाददाता, रांची प्लाजा सिनेमा के समीप शुक्रवार को दिन के दो बजे पुलिस के ड्रेस में तीन अपराधियों ने वर्द्धमान कंपाउंड निवासी मीना अग्रवाल नामक महिला से जेवर उतरवाये और बैग में रखने के दौरान छीने लिये. इसकी जानकारी महिला ने लालपुर थाना को दी है़ जानकारी के अनुसार वर्द्धमान कंपाउंड के देबुका नर्सिंग होम गली की निवासी मीना अग्रवाल कुछ सामान लेने के लिए रिक्शा से मेन रोड की ओर जा रही थी़ प्लाजा सिनेमा हॉल के समीप पुलिस ड्रेस में मौजूद अपराधियों ने रिक्शा रुकवायी और कहा कि आगे एक मर्डर हो गया है, जिस कारण रोड जाम है. आप जेवर पहन कर उधर न जाये़ं जेवर को उतार कर कागज में लपेट लें या पर्स में रख ले़ं यह सुन कर महिला डर गयी और उसने गले की चेन, कान की बाली, कंगन आदि उतार कागज में लपेट लिये. जैसे ही बैग में उसे रखने लगी कि तीनों अपराधियों में से एक ने झट से कागज की पोटली छीनी और पैदल ही फरार हो गये. वे लोग किस तरफ गये घबराहट में महिला नहीं देख पायी़ उन्होंने अपने परिजनों को सूचना दी, तब लालपुर थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी गयी.सीसीटीवी से अपराधियों की पहचान का होगा प्रयासथाना के अफसर ने कहा कि आसपास की दुकान में लगी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से अपराधियों की पहचान का प्रयास किया जायेगा़ पुलिसकर्मियों की पहचान परेड भी करायी गयी, लेकिन थाना के किसी पुलिसकर्मी काे महिला नहीं पहचान पायी. इसके बाद पुलिसकर्मी घटना स्थल पर जाकर लोगों से इस संबंध में पूछताछ की़ लोगाें ने पुलिस को बताया कि सुरक्षा के लिए कई पुलिसकर्मी घुमते रहते हैं, कैसे पता चलेगा कि कौन अपराधी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें