19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ?? ??? ???? ???? ?? ????? ?? ??? ?????? ????

लाभुक को पता नहीं कागज पर पूर्ण हो गया इंदिरा आवास डीसी को सौंपा शिकायत पत्र, कार्रवाई की मांग दुमका. जामा प्रखंड के चिकनियां पंचायत अंतर्गत कई गांवों के लाभुकों को उसके इंदिरा आवास के पूर्ण हो जाने की जानकारी नहीं है, जबकि इनके इंदिरा आवासों को कागज में पूर्ण दर्शा दिया गया है. इस […]

लाभुक को पता नहीं कागज पर पूर्ण हो गया इंदिरा आवास डीसी को सौंपा शिकायत पत्र, कार्रवाई की मांग दुमका. जामा प्रखंड के चिकनियां पंचायत अंतर्गत कई गांवों के लाभुकों को उसके इंदिरा आवास के पूर्ण हो जाने की जानकारी नहीं है, जबकि इनके इंदिरा आवासों को कागज में पूर्ण दर्शा दिया गया है. इस मामले को लेकर चिकनियां पंचायत के ग्रामीण शुक्रवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा से मिले और शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की. शिकायत पत्र में ग्रामीणों ने इंदिरा आवास के लिए आवंटित राशि का बंदरबांट कर लेने का आरोप लगाया है. जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि यह 2011-12 में लाभुकों के लिए इंदिरा आवास आवंटित हुआ था, जिसके लिए आवंटित राशि को बिचौलिया व बीओ की मिलीभगत से निकासी कर ली गई. शिकायत के मुताबिक लाभुकों को उसके इंदिरा आवास के आवंटन की कोई जानकारी नहीं है. ग्रामीण चंद्रकांत मंडल ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से सूचनाधिकार के तहत प्राप्त सूची के आधार पर उसने लाभुकों के घर जाकर देखा, लेकिन आवास का पता नहीं था. श्री मंडल ने बताया कि कुछ लाभुकों का नाम बदलकर उनके कागजों में आवास पूर्ण दिखाया गया है. ग्रामीण चंद्रकांत मंडल के अलावा, बसमोला मिर्धा, सोनिया बीबी, मयजून बीबी, बसमोला मिर्धा, मंसूर अंसारी, महफूज अंसारी आदि ने डीसी से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. डीसी ने जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया है……………….फोटो २० दुमका 13

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें