17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????// ???? ? ???? ?????? ??????, ???? ????? ????? ?? ?????

पंचायत चुनाव// डीसी व एसपी पहुंचे रामगढ़, लिया चुनाव कार्य का जायजा रामगढ़. रामगढ़ सहित चार प्रखंडों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी विपुल शुक्ला रामगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने डीएसपी अशोक कुमार, थाना प्रभारी रामचरित्र पाल, हंसडीहा थाना प्रभारी […]

पंचायत चुनाव// डीसी व एसपी पहुंचे रामगढ़, लिया चुनाव कार्य का जायजा रामगढ़. रामगढ़ सहित चार प्रखंडों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण की तैयारी का जायजा लेने शुक्रवार को डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी विपुल शुक्ला रामगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने डीएसपी अशोक कुमार, थाना प्रभारी रामचरित्र पाल, हंसडीहा थाना प्रभारी अजय कुमार और बीडीओ राजकिशोर प्रसाद से चुनावी के बारे में विस्तृत जानकारी ली. साथ ही उन्होंने बीडीओ व थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया. एसपी श्री शुक्ला ने पुलिस पदाधिकारियों को नक्सल प्रभावित निर्वाचन क्षेत्र के मतदान को निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. रामगढ़, शिकारीपाड़ा, काठीकुंड समेत चार प्रखंडा में 139 अति संवेदनशील और 111 संवेदनशील पुलिस की पुरी चौकसी रहेगी. डीसी श्री सिन्हा ने बताया कि 22 नवंबर को होने वाले चुनाव में मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें, इसके लिए प्रशासन पूरी तैयारी कर रही है……………………….फोटो 20 रामगढ़ 1 व 2 पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक करते डीसी व एसपी………………………गोपीकांदर में बनाये गये 12 कलस्टर और 18 सेक्टर गोपीकांदर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के मतदान को लेकर गोपीकांदर प्रखंड में तैयारी पुरी कर ली गई है. बीडीओ सह आरओ प्रवीण केरकेट्टा ने बताया कि प्रखंड में चुनाव को लेकर 12 कलस्टर और 18 सेक्टर बनाये गये हैं. मतदान के एक दिन पहले से मतदान कर्मियों के रहने और खाने की व्यवस्था की जायेगी. मतदान कर्मियों के खाने के लिए माता समिति के द्वारा निर्धारित दर पर भोजन की व्यवस्था की गई है और देख रेख के लिए पंचायत सेवक, जनसेवक, रोजगार सेवक को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इधर थाना प्रभारी प्रमोद रंजन के नेतृत्व में नक्सल प्रभावित ईलाकों में लगातार एलआरपी की जा रही है और अपराध नियंत्रण के लिए थाना के सामने बेरीकेटिंग लगाकर दो पहिया व चार पहिया वहनों की जांच की जा रही है. …………………………..रामगढ़ और शिकारीपाड़ा में थम गया चुनाव प्रचारशिकारीपाड़ा/ रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड में प्रचार प्रसार थम गया है. यहां प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को दोपहर तक प्रचार प्रसार किया गया और उसके बाद रोक दिया गया. इधर सीओ सह आरओ सुनील कुमार ने दोपहर बाद 3 बजे से दिवार पर लगे प्रत्याशियों के पोस्टर व बैनर को हटवाने का काम शुरू कर दिया है. शिकारीपाड़ा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए प्रचार प्रसार थम गया है. शिकारीपाड़ा में प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों ने जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रखंड के 22 मुखिया पद, 26 पंचायत समिति सदस्य पद, 139 वार्ड सदस्य पद और 3 जिला परिषद सदस्य पद के लिए प्रत्याशियों ने प्रचार वाहन, पद यात्र, रैली व गाजा बाजा के साथ घर घर जाकर मतदाताओ से अपने पक्ष मे वोट देने की अपील की. जिला परिषद सदस्य संख्या 24 की प्रत्याशी अनिता टुडू ने प्रचार वाहन से, तो दुसरी प्रत्याशी प्रमिला मुरमू ने गाजे बाजे के साथ डोर टू डोर अभियान चलाया. ————————————— अंतिम दिन भी रामगढ़ में समर्थकों ने निकाली मोटरसाईकिल जुलूस रामगढ़: रामगढ़ प्रखंड के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 से जिला परिषद सदस्य प्रत्याशी पुष्पा देवी के समर्थकों ने शुक्रवार को मोटरसाईकिल जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल होकर समर्थकों ने डांडो, अमड़ापहाड़ी, महुबन्ना, ठाड़ीहाट, बंदरजोड़ा, ढोलामोड़ सहित 9 पंचायतों का भ्रमण किया. इस दौरान प्रत्याशी पुष्पा देवी ने डोर टू डोर जाकर ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं महुबन्ना पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कि रूलता मुरमू, धोवा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य बजरंग अग्रवाल, नवीन कुमार, अजीत दास, जय प्रकाश अग्रवाल, संजय साह के अलावा निर्वाचन संख्या 5 के परमानंद पंडित, भतोडिया बी के मुखिया प्रत्याशी शांति देवी, कांजवे पंचायत के पंचायत समिति प्रत्याशी मंगल मुरमू ने डोर टू डोर जाकर विकास के नाम पर वोट मांगा…………………………फोटो 20 रामगढ़ 3मोटरसाईकिल जुलूस निकालते समर्थक……………………….सरैयाहाट में प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्हसरैयाहाट: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सरैयाहाट के सभी प्रत्याशियों के बीच शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया. जिसमें किसी को कैमरा, तो किसी को टेलिविजन व नारियल मिला है. चुनाव चिन्ह के आवंटित होने के साथ ही यहां प्रचार प्रसार में तेजी आने लगी है. कई प्रत्याशी चुनाव चिन्ह मिलने के साथ ही अपने को भग्यशाली मान रहे हैं. चुनाव चिन्ह आवंटित करने वालो में अंचलाधिकारी जेजे लकड़ा, बीडीओ गौतम कुमार, सदानन्द मंडल, विश्वनाथ झा, विजय तिवारी आदि मौजूद थे. जामा में 112 निर्विरोध प्रत्याशियों को मिला प्रमाण पत्र जामा: इधर जामा में मुखिया प्रत्याशियों के बीच शुक्रवार को चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया. यहां सीओ सह आरओ शैलेश कुमार सिंह के हाथों मुखिया के 156 प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरण किया गया. साथ ही प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 112 वार्ड सदस्यों के बीच निर्विरोध चुने गये प्रत्याशियों के बीच प्रमाण पत्र का भी वितरण किया गया. प्रत्याशियों को निर्विरोध प्रमाण पत्र बीडीओ सह आरओ विवेक कुमार सुमन के हाथों प्रदान किया गया. ……………….फोटो20 सरैयाहाट 4चुनाव चिन्ह लेने के लिए जुटी प्रत्याशियों की भीड़.फोटो ——————-२० जामा ०१ निर्विरोध चुने गये प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देते पदाधिकारी …………….कुमिरदहा पंचायत में चुनाव प्रचार प्रसार में आयी तेजी रानीश्वर : त्रिस्तरीय पंचातय चुनाव को लेकर कुमिरदहा पंचायत में मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है. यहां मुखिया के लिए 02 तथा पंचायत समिति के लिए चुनाव मैदान में 03 प्रत्याशी हैं़ एक मुखिया प्रत्याशी व एक पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने को लेकर चुनाव प्रचार वाहन में पोस्टर बैनर लगाकर तथा गाजे बाजे के साथ प्रचार कर रहे हैं. इस दौरान वे विकास का आश्वासन देकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं दूसरे प्रत्याशी भी गांव-गांव का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. इसके अलावा सुखजोड़ा, सादीपुर, गोबिंदपुर, दक्षिणजोल, आसनबनी, मोहुलबोना, बांसकुली, बिलकांदी आदि पंचायतों में मुखिया, पंचायत समिति सदस्य तथा रानीश्वर के जिला परिषद के 21 व 22 नंबर सीट पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों ने भी प्रचार प्रसार तेज कर दिया है़……………..जिप प्रत्याशी ने मतदाताओं से मांगा समर्थनमसलिया : जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 के प्रत्याशी वासुदेव टुडू ने शुक्रवार को गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने हथियापाथर,गोड़माला,दतियारपुर,मोहनपुर,मुर्गाथोल,बरमेसिया तथा दूसरी अभ्यर्थी उषा कुमारी किस्कू ने कुसुमघाटा,आस्ताजोड़ा,इसमाला,सादीपुर,दुधानी,दुमदुमी गांवों में दौरा कर मतदाताओं से मिले और अपने पक्ष में वोट देने की अपील की…………………दो गोतनी चुनाव में आमने सामने मसलिया : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर कु सुमघाटा पंचायत से होंजा गांव के एक ही परिवार की दो गोतनी चुनाव में उम्मीदवार है. जिससे चुनाव दिलचस्प बन गया है. मुखिया पद पर सुबोदी मुरमु व लगनी किस्कू खड़े होक र एक दूसरे के खिलाफ आरोप प्रत्यारोप लगाकर अपने पक्ष में मतदाताओं से वोट मांगना शुरू कर दिया है. …………………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें