Advertisement
मालदीव के विदेश मंत्री कल से दो दिवसीय भारत दौरे पर आएंगे
नयी दिल्ली : मालदीव के विदेश मंत्री दुन्या मामून अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के साथ बातचीत करने के लिए कल यहां पहुंचेंगे. बातचीत के दौरान वह सुषमा को अपने यहां के राजनीतिक हालात की जानकारी दे सकते हैं. माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान मामून अपने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की ओर से […]
नयी दिल्ली : मालदीव के विदेश मंत्री दुन्या मामून अपनी भारतीय समकक्ष सुषमा स्वराज के साथ बातचीत करने के लिए कल यहां पहुंचेंगे. बातचीत के दौरान वह सुषमा को अपने यहां के राजनीतिक हालात की जानकारी दे सकते हैं.
माना जा रहा है कि बातचीत के दौरान मामून अपने राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन की ओर से लगाए गए 30 दिनों के आपातकाल समेत हालिया घटनाक्रमों को लेकर सुषमा को अवगत करा सकते हैं.अमेरिका, श्रीलंका और राष्ट्रमंडल तथा दूसरे देशों के आग्रह के बाद मालदीव में आपातकाल समय से पहले हटा लिया गया था.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के मालदीव दौरे के तत्काल बाद विदेश मंत्री दुन्या मामून 21-22 नवंबर को भारत का दौरा करने वाले हैं.” मालदीव के उच्चायुक्त अहमद मोहम्मद ने कहा, ‘‘माले में पिछले महीने हुई संयुक्त आयोग की बैठक के ठीक बाद विदेश मंत्री का दौरा मालदीव और भारत के बीच के जीवंत एवं मजबूत संबंध की व्यापकता का स्पष्ट संकेत है.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement