दरभंगा : महागंठबंधन के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह को देखने के लिए दोपहर एक बजे से ही लोग टीवी के सामने जमे थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद दरभंगावासियों को अपेक्षा थी कि उपमुख्यमंत्री का पद अब्दुल बारी सिद्दीकी को मिलेगा.
लेकिन मुख्यमंत्री के बाद तेजस्वी यादव का नाम पुकारने के बाद लोग मायूस हुए. कुछ ही देर बाद मो सिद्दीकी ने भी मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद क्रमश: डॉ मदन मोहन झा एवं मदन सहनी के शपथ के बाद लोगों ने मुद्दत बाद जिला से तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल होने पर प्रसन्नता जतायी.
पूर्व मेयर व कांग्रेस नेता अजय कुमार जालान, दिलीप कुमार शर्मा, सुशील सिंह, राजद नेता सह दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश खेड़िया मिट्ठू, प्रो अशोक कुमार पोद्दार, गौड़ी शंकर, रमावल्लभ जालान कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नरेंद्र कुमार चौधरी ने दरभंगा से तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त की. इन लागों ने इसके लिए लालू-नीतीश एवं राहुल गांधी के प्रति आभार जताया है.
राजद व कांग्रेसजनों ने फोड़े पटाखे फोटो संख्या- 19परिचय- दरभंगा टावर पर पटाखा फोड़ खुशी का इजहार करते राजद, जदयू व कांग्रेस कार्यकर्ता. दरभंगा : महागंठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठित होने पर शुक्रवार को राजद-जदयू एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दरभंगा टावर पर पटाखे छोड़कर मिठाई बांटी.
राजद नेता अभिनव कुमार खेड़िया के नेतृत्व में टावर चौक पर जमकर आतिशबाजी की. इसके बाद कार्यकार्तओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. दूसरी ओर जदयू नेता ईश्वर मंडल के नेतृत्व में शुभंकरपुर, महाराजी पुल, गांधी चौक, टावर पर पटाखे फोड़े गये.
उकने साथ राधारमण झा, युगेश्वर मिश्र, भरत राय, संजीव ठाकुर, टुनटुन राय, जीतेंद्र दास सहित कई कार्यकर्ता थे. राजद के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, प्रवक्ता राशिद जमाल, गंगा राम यादव ने भी सरकार गठन पर प्रसन्नता व्यक्त की है. जिला पार्षद नीलम देवी, जदयू के जिला महासचिव रवींद्र कुमार यादव, कन्हैया साह, डॉ मो शौकत अंसारी, राजद के महासचिव रमाशंकर सहनी, निषाद विकास मंच के बिल्टू सहनी ने दरभंगा के तीन विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने के लिए महागंठबंधन के नेताओं के प्रति आभार जताया है.