केनगर पीएचसी बदहाल, स्वास्थ्य सेवा प्रभावित प्रतिनिधि, केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों द्वारा रोस्टर का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.स्वास्थ्य सेवा के लिए पीएचसी में तीन चिकित्सक संविदा पर बहाल हैं.वही रात्रि सेवा में आयुष और दंत रोग विशेषज्ञों से काम लिया जा रहा है.पीएचसी प्रभारी के स्वयं लचर रहने के कारण व्यवस्था और भी अधिक चरमरायी हुई है और खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है.कटिहार से आते हैं पीएचसी प्रभारीपीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर तैनात डा अशोक कुमार मिश्रा करीब 10 वर्षों से यहां पदस्थापित हैं.वे प्रतिदिन कटिहार स्थित अपने आवास से पीएचसी आते हैं, जो 45 किमी दूर है.जबकि नियमों के अनुसार उनका आवास पीएचसी से 08-10 किमी के दायरे में रहना अनिवार्य बताया गया है.इतना ही नहीं स्वयं पीएचसी प्रभारी रात्रि सेवा देना मुनासिब नहीं समझते हैं.खराब पड़ा है एंबुलेंसमरीजों की सुविधा के मद्देनजर सरकार द्वारा एंबुलेंस सेवा प्रदान की गयी है.लेकिन अस्पताल को उपलब्ध एकमात्र 102 एंबुलेंस (बीआर01पीसी/9692) भी रात्रि सेवा देने में अक्षम है.दरअसल एंबुलेंस का बायां हेडलाइट और सायरन गत एक वर्ष से खराब पड़ा है.हालांकि इसी माह प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद पीएचसी प्रबंधन ने इस समस्या से जिला को अवगत कराया था.लेकिन अब तक मरम्मती की दिशा में कोई पहल नहीं की गयी.रिश्तेदार को दिला रहे हैं लाभमुस्कान परियोजना के तहत पीएचसी द्वारा एक महिंद्रा मैक्स वाहन का प्रयोग किया जा रहा है.इस वाहन का किराया प्रतिमाह वाहन मालिक को 22 हजार रुपये की दर से किया जाता है.उक्त वाहन मालिक पीएचसी प्रभारी श्री मिश्रा का रिश्तेदार बताया जाता है.जबकि उक्त वाहन का परिचालन श्री मिश्रा का चालक करता है, जो उनका बोलेरो (बीआर11एच/2436) भी चलाता है.इसके अलावा श्री मिश्रा द्वारा अन्य कई प्रकार की मनमानी की बात भी सामने आ रही है.टिप्पणीविधानसभा चुनाव के कारण पीएचसी का कार्य प्रभावित हुआ है, इसे शीघ्र दुरुस्त कर लिया जायेगा.अन्य मामलों की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.डा एमएम वसीम, सिविल सर्जन, पूर्णियाफोटो : 20 पूर्णिया 22परिचय : बेकार पड़ा एंबुलेंस.
BREAKING NEWS
केनगर पीएचसी बदहाल, स्वास्थ्य सेवा प्रभावित
केनगर पीएचसी बदहाल, स्वास्थ्य सेवा प्रभावित प्रतिनिधि, केनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों द्वारा रोस्टर का अनुपालन नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.स्वास्थ्य सेवा के लिए पीएचसी में तीन चिकित्सक संविदा पर बहाल हैं.वही रात्रि सेवा में आयुष और दंत रोग विशेषज्ञों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement