17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महेश्वर के पैतृक गांव में खुशी की लहर

महेश्वर के पैतृक गांव में खुशी की लहर फोटो ::::::फारवार्डेड ::::::परिचय : फोटो परिचय-महेश्वर हजारी के पैतृक निवास स्थान हजारी हाउस पर खुशी जाहिर करते ग्रामीण. मंत्री बनाये पर जश्न मनाते कार्यकर्ता संग विधायक शशिभूषण हजारी व अन्य .कुशेश्वरस्थान. बिहार सरकार के मंत्रीमंडल में कल्याणपुर के विधायक व पूर्व सांसद महेश्वर हजारी के मंत्री बनाये […]

महेश्वर के पैतृक गांव में खुशी की लहर फोटो ::::::फारवार्डेड ::::::परिचय : फोटो परिचय-महेश्वर हजारी के पैतृक निवास स्थान हजारी हाउस पर खुशी जाहिर करते ग्रामीण. मंत्री बनाये पर जश्न मनाते कार्यकर्ता संग विधायक शशिभूषण हजारी व अन्य .कुशेश्वरस्थान. बिहार सरकार के मंत्रीमंडल में कल्याणपुर के विधायक व पूर्व सांसद महेश्वर हजारी के मंत्री बनाये जाने की खबर मिलते ही पैतृक निवास व जन्म भूमि कुशेश्वरस्थान में लोगों ने जमकर खुशियां मनाते हुए मिठाइयां बांटी. श्री हजारी के मंत्री पद का शपथ लेते ही कुशेश्वरस्थान बाजार स्थित निवास स्थान हजारी हाउस पर पहुंच कर लोगों ने जश्न मनाया. मालूम हो की कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र से विजयी जदयू विधायक शशिभूषण हजारी मंत्री पद के शपथ लेने वाले महेश्वर हजारी के रिश्ते में अपने चाचा है. जिस कारण हजारी हाउस एवं विधायक शशिभूषण हजारी के परिजन शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने पटना जाने के कारण घर पर ताला लगा था. वहीं पटना से दूरभाष पर कुशेश्वरस्थान के विधायक श्री हजारी ने अपने भतीजे महेश्वर हजारी को मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार को बधाई देते आभार प्रकट किया. मंत्री बनने वाले श्री हजारी के साथ बचपन से अब तक काफी नजदीक रहने वाले अशोक चौधरी, शंकर झा, मधुकान्त झा, योगनारयण तांती, कामेश्वर सहनी ने बताया की वे सरल व्यक्तत्व के धनी हैं. बाजार के पंकज, सुधीर, रंजीत, एहसान, वाजीद, रउफ ने मंत्री को बधाई दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें