10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो छात्रा सहित चार मरे

दो छात्रा सहित चार मरेबालू लदे ट्रक व स्कूली बस के बीच भीषण टक्करमृतकों में सुतारा मेहीं स्कूल की शिक्षिका व रसोइया भी शामिलकुरसेला स्थित एनएच-31 पर विषहरी स्थान के पास की घटनाआक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर ट्रक को किया आग के हवालेअस्पताल में किया हंगामा, तोड़फोड़एंबुलेंस, दो वाहन सहित कई कमरों में लगायी आगपुलिस […]

दो छात्रा सहित चार मरेबालू लदे ट्रक व स्कूली बस के बीच भीषण टक्करमृतकों में सुतारा मेहीं स्कूल की शिक्षिका व रसोइया भी शामिलकुरसेला स्थित एनएच-31 पर विषहरी स्थान के पास की घटनाआक्रोशित लोगों ने घटनास्थल पर ट्रक को किया आग के हवालेअस्पताल में किया हंगामा, तोड़फोड़एंबुलेंस, दो वाहन सहित कई कमरों में लगायी आगपुलिस ने किया लाठीचार्ज, विराेध में लोगों ने किया पथरावआधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मीसात घंटे तक एनएच रहा जामफोटो संख्या-1,2,3 कैप्सन-धू-धू कर जलता ट्रक, रोते बिलखते अभिभावक, पहुंचे डीएम व एसपी प्रतिनिधि, कटिहार/कुरसेलाकुरसेला थाना क्षेत्र के एनएच-31 विषहरी स्थान के पास शुक्रवार की सुबह करीब 7.30 बजे ट्रक व स्कूली बस के बीच हुए भीषण टक्कर में स्कूली शिक्षिका, रसोइया सहित दो छात्राओं की मौत हो गयी जबकि इस दुर्घटना में 30 स्कूली बच्चे जख्मी हो गये. इनमें दर्जन भर स्कूली बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हैं. इनका इलाज कटिहार, पूर्णिया सहित अन्य अस्पतालों में हो रहा है. स्कूल में भी जमकर की तोड़फोड़घटना की खबर मिलते ही अभिभावक घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. आक्रोशितों ने घटना के विरोध में बालू लदे ट्रक को आग के हवाले कर दिया. लोगों का गुस्सा यही समाप्त नहीं हुआ. दरअसल दुर्घटना में कई स्कूली बच्चों की मौत की बात फैल गयी थी. इस कारण लोगों का गुस्सा भड़क गया. लोगों ने सुतारा मेहीं मिशन स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. यही नहीं स्कूल के निकट अवस्थित सुतारा मेहीं ढाबा में भी आक्रोशित अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया. चिकित्सक गायब मिले तो भड़का गुस्साघायल स्कूली बच्चों को इलाज के लिए समेली स्वास्थ्य केंद्र में जब लोग ले गये तो वहां चिकित्सक गायब थे. इससे लोगों का गुस्सा भड़क गया और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की. आक्रोशितों ने अस्पताल की दवा को जहां नुकसान पहुंचाया वहीं एंबुलेंस, चिकित्सा पदाधिकारी के वाहन व एक अन्य वाहन को आग के हवाले कर दिया. इसके साथ ही स्वास्थ्य केंद्र के जेनरेटर, स्टोर रूम सहित एक अन्य कमरे को आग के हवाले कर दिया. पुलिस व ग्रामीणों के बीच झड़पमामले को बिगड़ता देख बड़ी संख्या में समेली स्वास्थ्य केंद्र में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को बुला लिया गया. इस दौरान पुलिस द्वारा तोड़फोड़ का विरोध करने पर ग्रामीणों व पुलिस के बीच झड़प हो गयी. पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू किया तो ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी शुरू कर दी. ग्रामीणों के पथराव में आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. पुलिस ने की 25 राउंड हवाई फायरिंगपुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए 25 राउंड गोली हवा में चलायी. इसमें दो व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है. लेकिन इसकी पुष्टी नहीं हो सकी है. बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएम संजय कुमार सिंह, एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन सहित कई अन्य पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी समेली पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर किसी तरह मामले को शांत कराया.मृतक के परिजनों को चार-चार लाख का मुआवजा : डीएम डीएम संजय कुमार सिंह से बात करने पर उन्होंने कहा कि घटना में मरे शिक्षिका, रसोइया व दो स्कूली बच्चों के परिजनों को मुआवजा के तौर पर चार-चार लाख रुपये आपदा प्रबंधन कोष से दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें