औचक निरीक्षण में एमडीएम मिला बंद बायसी. प्रखंड अंतर्गत चंद्रगामा पंचायत व हरिणतोर पंचायत के विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण वरीय उप समाहर्ता सुरेश द्वारा शुक्रवार को किया गया. इस दौरान मध्य विद्यालय मिलिक टोला एवं मध्य विद्यालय हरेरामपुर की स्थिति लगभग ठीक पायी गयी. मगर मध्य विद्यालय बकहरिया में 12 बज कर 45 मिनट पर कुल 13 शिक्षकों में चार शिक्षक ही मौजूद थे. शेष शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. खास बात यह थी कि विद्यालय में एक भी बच्चे उपस्थित नहीं थे और एमडीएम भी बंद पाया गया. प्रधानाध्यापक शुकदेव राम बायसी गये हुए थे. वहीं प्राथमिक विद्यालय पूरब टोला बकहरिया भी बंद पाया गया. कुछ ऐसी ही स्थिति आंगनबाड़ी केंद्रों की भी देखने को मिली. केंद्र संख्या 84 पर केवल 18 बच्चे उपस्थित थे. एसडीसी ने उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया. उसके बाद केंद्र संख्या 87 का निरीक्षण करने पर 12 बच्चे उपस्थित पाये गये. केंद्र संख्या 82 में 18 बच्चे उपस्थित थे. वहीं केंद्र संख्या 83 पर केवल 12 बच्चे उपस्थित पाये गये. एसडीसी ने सेविकाओं को केंद्र की स्थिति में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने सेविकाओं से टीकाकरण के बाबत भी जानकारी प्राप्त की.फोटो:- 20 पूर्णिया 21परिचय:- आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे से पूछताछ करते एसडीसी.
BREAKING NEWS
औचक निरीक्षण में एमडीएम मिला बंद
औचक निरीक्षण में एमडीएम मिला बंद बायसी. प्रखंड अंतर्गत चंद्रगामा पंचायत व हरिणतोर पंचायत के विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण वरीय उप समाहर्ता सुरेश द्वारा शुक्रवार को किया गया. इस दौरान मध्य विद्यालय मिलिक टोला एवं मध्य विद्यालय हरेरामपुर की स्थिति लगभग ठीक पायी गयी. मगर मध्य विद्यालय बकहरिया में 12 बज कर 45 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement