ठाकुरगंज : प्रखंड के रास्ते भारी मात्रा में सिंगापुरी सुपारी की तस्करी जोरों पर है. सूत्रों की माने तो प्रतिदिन सुपारी लदे कई ट्रक कादोगांव, सुखानी, पौआखाली राजागांव ठाकुरगंज के रास्ते से होकर ट्रक पश्चिम बंगाल में एनएच 31 पर आते है और यहां से कानपुर के लिये रवाना हो जाती है. ट्रकों में करोड़ों रुपये मूल्य की सुपारी लदी होती है.
एसएसबी गाहे बगाहे छोटे मोटे सुपारी तस्करों के माल को पकड़ कर खानापूर्ति करती है. दो दिन पहले ही एसएसबी ने पिकअप में लदे सुपारी को जब्त किया था. वहीं किशनगंज कस्टम ठाकुरगंज कस्टम एवं गलगलिया कस्टम के साथ साथ फारबिसगंज स्थित कस्टम अपेक्षित कार्रवाई नहीं कर रहा. खुलेआम तस्करी चर्चा का विषय है.