कूड़े ने ली हरे-भरे बरगद पेड़ की जान- चंपानाला पुल के पश्चिम नगर निगम ने आधा किलोमीटर तक डंप किया है कूड़ा- यहां इसके पूर्व भी कई पेड़ चढ़ चुके हैं कूड़े की भेंट- वन विभाग की आपत्ति का निगम पर नहीं हो रहा है असरसंवाददाता, भागलपुरसरकार एक ओर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जहां हर जगह पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों की राशि खर्च कर रही है, वहीं भागलपुर नगर निगम लगातार इस सुरक्षा में सेंध लगा रहा है. नगर निगम चंपापुल के पश्चिम एनएच 80 पर लगभग आधा किलोमीटर तक रोजाना ट्रैक्टर से कूड़ा गिरा रहा है. इसकी वजह से सड़क किनारे एक-एक कर हरे भरे पेड़ सूख गये. दो दिन पहले भी इस कूड़े ने सड़क किनारे सदियों पुराने एक हरे-भरे बरगद पेड़ की जान ले ली. कूड़े में आग लगाने की वजह से पहले तो पेड़ की जड़ में आग लगी और उसके बाद वह सूखने लगा. नतीजा यह हुआ है कि पेड़ असंतुलित होकर जड़ से उखड़ कर एनएच 80 पर गिर गया. इसके पहले भी चंपापुल से लगभग साै मीटर की दूरी पर आधा दर्जन से अधिक पेड़ कूड़े की आग में जल कर नष्ट हो चुके हैं. यही हाल जीरोमाईल हवाई अड्डा के पास भी हुआ है. यहां भी एक दर्जन से अधिक हरे-भरे पेड़ कूड़े के कारण सूख चुके हैं. यदि नगर निगम कूड़े गिरा कर इसी तरह पेड़ को एक एक कर मारता रहा, तो एक दिन राहगीरों को शहर में वृक्ष का दर्शन होना भी दुर्लभ हो जायेगा. कोट :नगर निगम को इस मामले को लेकर दो तीन बार पत्र लिख चुके हैं. निगम ने कूड़ा गिराने वाले कर्मियों पर केस भी किया है. लेकिन आज भी सड़क किनारे कूड़ा डंपिंग बदस्तूर जारी है. अब एक बार फिर नगर निगम को पत्र लिखेंगे. हमलोगों के पास पत्र लिखने के अलावे कोई दूसरा रास्ता भी नहीं है.-संजय कुमार सिन्हा, डीएफओ, भागलपुर
BREAKING NEWS
कूड़े ने ली हरे-भरे बरगद पेड़ की जान
कूड़े ने ली हरे-भरे बरगद पेड़ की जान- चंपानाला पुल के पश्चिम नगर निगम ने आधा किलोमीटर तक डंप किया है कूड़ा- यहां इसके पूर्व भी कई पेड़ चढ़ चुके हैं कूड़े की भेंट- वन विभाग की आपत्ति का निगम पर नहीं हो रहा है असरसंवाददाता, भागलपुरसरकार एक ओर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement