लीड ़ मतदानकर्मी कलस्टर के लिए रवाना22 को होने वाले प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी 20हैज7 में- मतदान कार्य सूचित को देखते कर्मी20हैज8 में- बैलेट बॉक्स लेकर जाते चुनावकर्मी20हैज9 में- चुनाव को लेकर प्रशिक्षण लेते पुलिस अधिकारी. हजारीबाग. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के प्रथम चरण में चार प्रखंड चुरचू, विष्णुगढ़, टाटीझरिया और डाडी में मतदान 22 नवंबर को होगा. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी तैयारी मुकम्मल कर ली गयी है. शुक्रवार को मतदानकर्मी अपने-अपने क्षेत्रों के लिए प्रस्थान कर गये. कर्मी 21 नवंबर को अपने-अपने कलस्टर में योगदान देंगे. इसी दिन कलस्टर पर मत पत्र का वितरण होगा. निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के चारों प्रखंड में 2956 मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. ये 671 मतदान केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी करेंगे. इसके लिए 310 छोटे-बड़े वाहन लगाये गये हैं. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम : निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि सभी चार प्रखंडों में जहां चुनाव होना है वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल लगाये गये हैं. मतदाता निर्भिक होकर मतदान प्रक्रिया में भाग लें. सभी कलस्टरों पर भी तैयारी पूरी की गयी है. मतदानकर्मियों के लिए सुरक्षा के साथ अन्य प्रकार की व्यवस्था की गयी है. मतदानवाले प्रखंडों में धारा 144 लागू : टाटीझरिया, चुरचू, विष्णुगढ़, डाडी प्रखंड में सुरक्षा के मद्देनजर धारा 144 लागू कर दिया गया है. यह मतदान समाप्ति तक जारी रहेगा. इस दौरान सभी तरह के सभाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन, जुलूस, सभा करने पर दंड अथवा जुर्माना का प्रावधान रखा गया है. डीसी ने कहा कि जो मतदानकर्मी नियुक्ति पत्र लेने के बाद योगदान नहीं किया है वैसे कर्मियों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सभी नियंत्री पदाधिकारियों से कहा गया कि वैसे कर्मियों को चिह्नित कर उनसे कारणपृक्षा के बाद उन पर विभागीय एवं अनुशासनात्मक कार्रवाई कर प्रतिलिपि उपलब्ध करायें. प्रशिक्षण दिया गया : मतदान को लेकर गश्ती दल दंडाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारियों को प्रशिक्षण नगर भवन में दिया गया. वीरेंद्र सिंह ने कहा कि सभी गश्ती व सेक्टर दंडाधिकारी अपने क्षेत्रों में स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं आचार संहिता उल्लंघन करनेवालों पर पैनी नजर रखेंगे़ गड़बड़ी की आशंका होने पर जिला को तत्काल सूचित करें.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ मतदानकर्मी कलस्टर के लिए रवाना
लीड ़ मतदानकर्मी कलस्टर के लिए रवाना22 को होने वाले प्रथम चरण के मतदान की तैयारी पूरी 20हैज7 में- मतदान कार्य सूचित को देखते कर्मी20हैज8 में- बैलेट बॉक्स लेकर जाते चुनावकर्मी20हैज9 में- चुनाव को लेकर प्रशिक्षण लेते पुलिस अधिकारी. हजारीबाग. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के प्रथम चरण में चार प्रखंड चुरचू, विष्णुगढ़, टाटीझरिया और डाडी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement