21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब को लेकर मदनपुर में हुआ हाइ वोल्टेज ड्रामा

शराब को लेकर मदनपुर में हुआ हाइ वोल्टेज ड्रामा शराब की दुकान पर माल उतारते ट्रक को पुलिस ने पकड़ाएसपी ने कहा अवैध है, उत्पाद विभाग ने ठहराया वैध (फोटो नंबर-11,12) परिचय- ट्रक में रखा शराब ,शराब से भरा पेटी (लीड) औरंगाबाद कार्यालयमदनपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर नगमतिया गांव के समीप शराब लोड […]

शराब को लेकर मदनपुर में हुआ हाइ वोल्टेज ड्रामा शराब की दुकान पर माल उतारते ट्रक को पुलिस ने पकड़ाएसपी ने कहा अवैध है, उत्पाद विभाग ने ठहराया वैध (फोटो नंबर-11,12) परिचय- ट्रक में रखा शराब ,शराब से भरा पेटी (लीड) औरंगाबाद कार्यालयमदनपुर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग-दो पर नगमतिया गांव के समीप शराब लोड एक ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया, उस दौरान ट्रक से शराब उतारा जा रहा था. पुलिस ट्रक को जब्त कर मदनपुर थाना ले गयी. इसके बाद हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ. उत्पाद विभाग ने पुलिस द्वारा पकड़ी गयी शराब को वैध बताया. सात घंटे तक पुलिस व उत्पाद विभाग इसमें उलझे रहे. पुलिस इसे अवैध मानती रही और उत्पाद विभाग इसको हर हाल में वैध करार देने में जुटी रही. फैक्टरी से सीधे दुकान पर उतारा जा रहा था शराब : एसपीनगमतिया के समीप एक कंपोजिट शराब की दुकान पर ट्रक से उतारे जा रहे शराब को पुलिस द्वारा पकड़े जाने की जानकारी एसपी बाबू राम से मिली. एसपी ने बताया कि एक शराब की दुकान पर ट्रक से शराब उतारा जा रहा था. इसे पुलिस ने जब्त किया है. यह शराब सीधे फैक्टरी से लाया गया है, जो पूर्ण रूप से अवैध है. नियमत: फैक्टरी से सीधे शराब बिहार विवरेज कॉरपोरेशन के गोदाम में जाती है और फिर वहां से शराब की दुकान पर भेजी जाती है. फैक्टरी से सीधे शराब की दुकान पर शराब उतारा जा रहा है यह सरकार के टैक्स की चोरी का मामला है. एसपी ने स्पष्ट कहा कि शराब जो बनायी जाती है वहां उत्पाद विभाग के पदाधिकारी की ड्यूटी होती है. उनके उपस्थिति में शराब डिपो में भेजा जाती है. इसमें सरकारी अधिकारी की भी संलिप्तता है. एसपी के अनुसार जिले में शराब माफिया गिरोह है, जो प्रतिमाह करोड़ों का धंधा कर रहे हैं. एसपी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता पूर्वक छानबीन की जायेगी और शराब माफियाओं को कानून के शिकंजे में कसा जायेगा. किसी भी परिस्थिति में शराब का अवैध कारोबार में सरकार के टैक्स की चोरी नहीं करने दी जायेगी. औरंगाबाद का है परमिट : उत्पाद निरीक्षकशराब की दुकान पर ट्रक से शराब उतारे जाने के क्रम में पुलिस द्वारा ट्रक को जब्त किये जाने के संबंधित में जब उत्पाद निरीक्षक देवेंद्र कुमार से जानकारी ली गयी, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि यह शराब अवैध नहीं है, बल्कि वैध है. इसका परमिट औरंगाबाद से काटा हुआ है. इसके बावजूद भी शराब की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें