पिपरडीह मोड़ से पिकअप वैन की चोरी शहर में वाहन चोर पुलिसवालों को दे रहे चुनौती औरंगाबाद (नगर) शहर में एक बार फिर से वाहन चोर सक्रिय हो गये हैं और लगातार चोरी की घटना काे अंजाम दे रहे हैं. नगर थाने की पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पा रही है कि चोर दूसरी घटना काे अंजाम आसानी से देने में कामयाब हो जा रहे हैं. गुरुवार की रात नगर थाना क्षेत्र के पिपरडीह मोड़ के समीप से एक पिकअप वाहन को चोरों ने चोरी कर ली. इस घटना से संबंधित लिखित शिकायत वाहन मालिक संजीव सिंह उर्फ संजू सिंह ने शुक्रवार की सुबह नगर थाने की पुलिस को दी है. पुलिस को दिये गये आवेदन में उल्लेख किया है कि 30 अक्तूबर 2015 को पिकअप वैन की खरीदारी की थी. गुरुवार की सुबह मदरसा रोड स्थित गैरेज में काम कराने के बाद रात में वाहन को अपने बड़े भाई के घर के बाहर खड़ा किया था. सुबह में वहां वाहन नहीं था. काफी खोजबीन की, लेकिन अता-पता नहीं चल सका. इधर, नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष असलम अली ने कहा कि सूचना मिली है, जिसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि अब तक शहर से दर्जनों बाइक व चारपहिया वाहन की चोरी हो चुकी है. कुछ ही माह पहले पिपरडीह से ही एक बोलेरो की चोरी कर ली गयी थी. दशहरा के समय तीन बाइकों की भी चोरी शहर से हुई थी.
Advertisement
पिपरडीह मोड़ से पिकअप वैन की चोरी
पिपरडीह मोड़ से पिकअप वैन की चोरी शहर में वाहन चोर पुलिसवालों को दे रहे चुनौती औरंगाबाद (नगर) शहर में एक बार फिर से वाहन चोर सक्रिय हो गये हैं और लगातार चोरी की घटना काे अंजाम दे रहे हैं. नगर थाने की पुलिस एक मामले को सुलझा भी नहीं पा रही है कि चोर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement