22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 57 पर उड़ती धूल से यात्रियों को होती है परेशानी

एनएच 57 पर उड़ती धूल से यात्रियों को होती है परेशानी फोटो:4-सड़क पर उड़ते धूल कण प्रतिनिधि, नरपतगंज गैमन इंडिया कंपनी द्वारा नरपतगंज बाजार में निर्माणाधीन एनएच 57 पर मिट्टी डाला जा रहा है. सड़क बनने के दौरान पानी नहीं दिया जाता है. इस कारण लगातार उड़ते धूल कण से इस रास्ते पर चलने वाले […]

एनएच 57 पर उड़ती धूल से यात्रियों को होती है परेशानी फोटो:4-सड़क पर उड़ते धूल कण प्रतिनिधि, नरपतगंज गैमन इंडिया कंपनी द्वारा नरपतगंज बाजार में निर्माणाधीन एनएच 57 पर मिट्टी डाला जा रहा है. सड़क बनने के दौरान पानी नहीं दिया जाता है. इस कारण लगातार उड़ते धूल कण से इस रास्ते पर चलने वाले राहगीर प्रतिदिन परेशान हो रहे हैं. धूल के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. मालूम हो कि नरपतगंज बाजार में एनएच 57 का निर्माण कार्य गैमन इंडिया कंपनी द्वारा कराया जा रहा है. लेकिन इस पर पानी नहीं देने के कारण हमेशा धूल उड़ती रहती है. इससे दुर्घटना में इजाफा हो रहा है. वहीं इस रास्ते चलने वाले यात्री बीमार हो रहे हैं. इसका खामियाजा एनएच 57 के बगल बसे दुकानदार को भी भुगतान पड़ता है. लगातार छह माह से उड़ रहे धूल कण को प्रतिदिन दर्जनों पदाधिकारी भी पार करते हैं, पर इसे नजर अंदाज कर दिया जाता है. ग्रामीणों ने बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष से इसकी शिकायत भी की है. अधिकारियों द्वारा गैमन इंडिया कर्मी को कहने पर कभी-कभार पानी दे दिया जाता है. निर्माण कंपनी के इस रवैये से आम-जनता व जनप्रतिनिधि व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी भी परेशान हैं. एनएच 57 के बगल बसे दुकानदार शंभु पासवान, जोगी राय, बीरबल राय, किशोरी पासवान आदि का आधा सामान बरबाद हो जाता है.स्थानीय लोगों ने इस अोर ध्यान देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें