22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीद : बेसिकॉन से बदलेगी सर्जरी की तकनीक

सहरसा : नगरदेश भर के ख्याति प्राप्त सर्जनों की मौजूदगी में शुक्रवार को शहर के संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में राज्य स्तरीय कांफ्रेंस बेसिकॉन 2015 की शुरुआत की गयी. ज्ञात हो कि साल भर पूर्व से मुख्यालय में होने वाले सम्मेलन को लेकर प्रमंडल के सभी सर्जन उत्साहित थे. खास कर क्षेत्र के लोगों […]

सहरसा : नगरदेश भर के ख्याति प्राप्त सर्जनों की मौजूदगी में शुक्रवार को शहर के संत लक्ष्मीनाथ गोसाई कला भवन में राज्य स्तरीय कांफ्रेंस बेसिकॉन 2015 की शुरुआत की गयी. ज्ञात हो कि साल भर पूर्व से मुख्यालय में होने वाले सम्मेलन को लेकर प्रमंडल के सभी सर्जन उत्साहित थे.

खास कर क्षेत्र के लोगों की निगाह भी मेडिकल क्षेत्र के धुरंधरों के आगमन व उनके जीवंत कारनामे को देखने के लिए टिकी हुई थी. सम्मेलन के जरिये स्थानीय चिकित्सकों को वर्तमान में प्रयुक्त होने वाली तकनीकों से अवगत कराया गया. जिस पर डॉक्टरों द्वारा खुल कर अपनी बात भी रखी गयी.

दिखा जनहित का है जज्बाबेसिकॉन में शामिल हुए चिकित्सक काफी उत्साहित दिखे. डॉक्टरों का कहना था कि एकेडमिक पढ़ाई के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में होने वाले बदलाव को देखने व जानने का मौका मिलता है. मैगजीन व किताबों में जिन चिकित्सकों का उल्लेख मिलता है, उन्हें लाइव सुनने का अवसर प्राप्त हो रहा है. उनका कहना है कि मेडिकल राजनीति की तरह ही जनहित से जुड़ी हुई है. लोगों को व्यावसायिक प्रतिस्पर्द्धा के बजाय तकनीक को बढ़ावा देना चाहिए.

पहुंचे चिकित्सक, मिली जानकारीबेसिकॉन सम्मेलन को लेकर गुरुवार से ही शहर में देश भर के सर्जनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था. डॉक्टर विजय शंकर ने कहा कि चिकित्सक एकेडमिक पढ़ाई के बाद प्रैक्टिस करने लगते हैं. इस दौरान नयी तकनीक व रोगों की जानकारी नहीं हो पाती है. उन्होंने कहा कि बेसिकॉन से लगातार बेहतर हो रही तकनीक को बढ़ावा मिलेगा.

पूरे परिसर में लगा स्टॉलसुपर मार्केट स्थित कला भवन के आगे दोनों ओर चार दर्जन स्टॉल लगाये गये हैं. पूरे परिसर को रंगीन झालरों और बिजली के आकर्षक डिजायनों से सजाया गया है. कला भवन में उद्घाटन समारोह के साथ वक्ताओं के संबोधन की व्यवस्था की गयी है. बाहर विभिन्न कंपनियों के लिए स्टॉल बनाया गया है.

इन सभी स्टॉलों में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा अपने उत्पाद से संबंधित जानकारियां और सैंपल के रूप में दवाइयों को रखा गया था. सुपर मार्केट में लगाया गया स्टॉल- न्नति के लिए एकेडमिक ज्ञान

आवश्यक :केसी झा, सहरसा नगरमेडिकल के क्षेत्र में उन्नति के लिए एकेडमिक आयोजन काफी आवश्यक है. भविष्य को बेहतर व नयी तकनीकों से स्वयं को जोड़ने के लिए वर्कशॉप व बेसिकॉन जैसे कार्यक्रम आयोजित होने चाहिए.

शुक्रवार को कला भवन में आयोजित बेसिकॉन 2015 में भाग लेने पहुंचे शहर के प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट डॉ केसी झा ने ये बातें कही. डॉ झा ने कहा कि वर्कशॉप में डॉक्टर ज्ञान का आदान-प्रदान करते हैं. शिक्षा दान सेवा का ही अंग है. ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन होने से स्थानीय चिकित्सक भी एडवांस पद्धति को अपनाते हैं.

सरकारी स्तर पर हो डायलिसिस डॉ झा ने कहा कि पूर्वी भारत में दूषित जल की वजह से कई प्रकार के रोग पनप रहे हैं. किडनी व लीवर के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. स्थानीय सरकारी अस्पताल में भी डायलिसिस की व्यवस्था होनी चाहिए. इस दिशा में पहल होनी चाहिए. ज्ञात हो कि निजी नर्सिंग होम में डायलिसिस शुरू होने से क्षेत्र के मरीजों को सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें