23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा और गम्हरिया के बीच दो पुल का बदला जायेगा गार्डर, अधिसूचना जारी 22 से मेगा ब्लॉक, 32 ट्रेनें प्रभावित

जमशेदपुर: टाटानगर- आदित्यपुर के बीच जुगसलाई अंडर ब्रिज में और आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच ब्रिज (थर्ड लाइन के अंतर्गत) में गॉर्डर लगाने के लिए 22 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच पांच मेगा ब्लॉक लिया जायेगा. रेलवे बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है. इस दौरान 32 यात्री ट्रेनें प्रभावित होगी. इसे लेकर वरीय पदाधिकारी को […]

जमशेदपुर: टाटानगर- आदित्यपुर के बीच जुगसलाई अंडर ब्रिज में और आदित्यपुर-गम्हरिया के बीच ब्रिज (थर्ड लाइन के अंतर्गत) में गॉर्डर लगाने के लिए 22 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच पांच मेगा ब्लॉक लिया जायेगा.
रेलवे बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है. इस दौरान 32 यात्री ट्रेनें प्रभावित होगी. इसे लेकर वरीय पदाधिकारी को ब्लॉक में कैंप करने का निर्देश दिया गया है. ब्लॉक के दौरान ढुलाई कम से कम प्रभावित हो, इसके लिए वैकल्पिक इंतजाम के लिए तैयार रहने को कहा गया है. दपू रेल जीएम ने चक्रधरपुर डीआरएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं.ब्लॉक के दौरान ट्रेन लेट, रिशिड्यूल समेत अन्य जानकारी लगातार देने का निर्देश दिया गया है, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो.
22, 26, 29 नवंबर, 3 और 6 दिसंबर को परिचालन पर असर
22 नवंबर को प्रभावित ट्रेनें
इस्पात एक्सप्रेस (12872) गम्हरिया में 45 मिनट खड़ी रहेगी
धनबाद-टाटा सुवर्णरेखा (13301) गम्हरिया से शॉर्ट टर्मिनेट
हटिया-टाटा पैसेंजर (58662) गम्हरिया से शॉर्ट टर्मिनेट
आसनसोल-टाटा मेमू (68055) दो घंटे रिशिड्यूल
शिरडी एक्सप्रेस (22893) गम्हरिया में 25 मिनट कंट्रोल
टाटा-जम्मूतवी (18101) टाटा से 10 मिनट लेट से खुलेगी
टाटा-बरकाकाना पैसेंजर (58023) 20 मिनट लेट से खुलेगी
26 नवंबर को प्रभावित ट्रेनें
इस्पात एक्सप्रेस (12872) गम्हरिया में 45 मिनट कंट्रोल
धनबाद-टाटा सुवर्णरेखा (13301) गम्हरिया से शॉर्ट टर्मिनेट
टाटा-जम्मूतवी (18101) टाटा से 10 मिनट लेट से खुलेगी
टाटा-बरकाकाना पैसेंजर टाटा से 20 मिनट लेट से खुलेगी
आसनसोल-टाटा मेमू (68055) दो घंटे रिशिड्यूल होगी
हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 2.10 घंटे रिशिड्यूल होगी
29 नवंबर को प्रभावित ट्रेनें
इस्पात एक्सप्रेस (12872) गम्हरिया में 45 मिनट कंट्रोल
धनबाद-टाटा सुवर्णरेखा (13301) गम्हरिया से शॉट टर्मिनेट
हटिया टाटा पैसेंजर (58662) गम्हरिया से शॉट टर्मिनेट होगी
आसनसोल-टाटा मेमू (68055) दो घंटे रिशिड्यूल होगी
शिरडी एक्सप्रेस (22893) गम्हरिया में 25 मिनट कंट्रोल
टाटा-जम्मूतवी (18101) टाटा से 10 मिनट लेट से खुलेगी
टाटा-बरकाकाना पैसेंजर टाटा से 20 मिनट लेट से खुलेगी
3 दिसंबर को प्रभावित ट्रेनें
इस्पात एक्सप्रेस (12872) गम्हरिया में 45 मिनट कंट्रोल
धनबाद-टाटा सुवर्णरेखा (13301) गम्हरिया से शॉर्ट टर्मिनेट
टाटा-जम्मूतवी (18101) टाटा से 10 मिनट लेट से खुलेगी
टाटा-बरकाकाना पैसेंजरटाटा से 20 मिनट लेट से खुलेगी
आसनसोल टाटा मेमू (68055) दो घंटे रिशिड्यूल होगी
हल्दिया आनंद विहार एक्सप्रेस 2.10 घंटे रिशिड्यूल होगी
6 दिसंबर को प्रभावित ट्रेनें
टाटा-धनबाद सुवर्णरेखा 20 मिनट लेट से टाटा से खुलेगी
हटिया-टाटा पैसेंजर (58662) गम्हरिया से शॉर्ट टर्मिनेट
आसनसोल-टाटा मेमू (68055) एक घंटे रिशिड्यूल होगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें