10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से चार लाख की संपत्ति चोरी

दानापुर : चोरों ने बुधवार की रात दानापुर की वस्तु गंगा कॉलोनी निवासी बैंककर्मी राकेश कुमार रमण के घर के ताला तोड़ कर 85 हजार रुपये समेत करीब चार लाख की संपत्ति चुरा ली. वहीं, शाहपुर थाने के दाउदपुर निवासी गामा महतो की झोंपड़ीनुमा घर में घुस कर चोरों ने बॉक्स में रखे 75 हजार […]

दानापुर : चोरों ने बुधवार की रात दानापुर की वस्तु गंगा कॉलोनी निवासी बैंककर्मी राकेश कुमार रमण के घर के ताला तोड़ कर 85 हजार रुपये समेत करीब चार लाख की संपत्ति चुरा ली. वहीं, शाहपुर थाने के दाउदपुर निवासी गामा महतो की झोंपड़ीनुमा घर में घुस कर चोरों ने बॉक्स में रखे 75 हजार रुपये समेत करीब ढ़ाई लाख की संपत्ति चुरा ली. इस संबंध में पीड़ितों स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है़.
जानकारी के अनुसार दानापुर थाना क्षेत्र की वस्तु गंगा कॉलोनी निवासी बैंककर्मी राकेश कुमार रमण 15 नवंबर को घर में ताला बंद कर पूरे परिवार अपने गांव मधुबनी छठ में गये हुए थे़ बीती रात चोर उनके घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर घुस गये और कमरे में रखी अलमारी का लॉकर तोड़ कर 85 हजार रुपये व तीन लाख के जेवरात समेत कीमती सामान की चोरी कर ली. राकेश कुमार रमण के साला मनोज सिंह ने गुरुवार को अहले सुबह देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सारे सामान बिखरा है़ इसकी सूचना मनोज ने राकेश व स्थानीय पुलिस को दी़ सूचना पाकर पुलिस पहुंची और छानबीन की़ मनोज ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़.
चोर ले गये 75 हजार रुपये : वहीं , चोरों ने बीती रात ही शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर निवासी गामामहतो की झोंपड़ीनुमा घर में घुस कर बॉक्स में रखे 75 हजार रुपये व जेवरात चोरी कर ले गये़ इस संबंध में गामा महतो ने स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है़ दर्ज प्राथमिकी में गामा महतो ने बताया है कि छठ पर्व के प्रसाद देने के लिए वह अपने रिश्तेदार के यहां गये थे़ घर में महिलाएं सोयी हुई थी़ं.
उन्होंने बताया कि घर बनाने के लिए 75 हजार रुपये बॉक्स में रखे हुए थे़ थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें