समस्तीपुर : रेल मंडल मुख्यालय के डीसीएम वीरेंद्र मोहन के आवास में चोरों ने बीती रात चोरी कर ली. इस सबंध में मीडिया प्रभारी बीएनपी वर्मा ने बताया कि डीसीएम वीरेंद्र मोहन सहरसा गये हुये इसी बीच अचानक चोरों ने उनके घर में घुसकर पूरे आवास को बारीकी से खंगाला. इसमें नगदी के अलावा अन्य सामानों की काफी देर तक तलाशी करते रहे.
श्री वर्मा ने बताया कुछ नगदी के अलावा चोरों को कुछ खास सामान हाथ नहीं लगा. वैसे इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बता दें कि रेलवे कोलानी में चोरों का कई गिरोह सक्रिय है जब कोई कर्मी या अधिकारी आवास से गायव होते है वह चोरी का काम शुरू कर देता है. चोरों के गिरोह में लाइनर क भूमिका निभाने वालों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.