8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सातवेंं वेतन को रेल कर्मियों ने मनाया प्रतिवाद दिवस

सातवेंं वेतन को रेल कर्मियों ने मनाया प्रतिवाद दिवस -इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के बैनर तले यूनियन सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और निकाला विरोध प्रदर्शन जुलूस-सबों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम संवाददाता, भागलपुर सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा जमा कराने में विलंब कराने की सरकारी नीति के विरोध में रेलवे अधिकारियों और […]

सातवेंं वेतन को रेल कर्मियों ने मनाया प्रतिवाद दिवस -इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के बैनर तले यूनियन सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और निकाला विरोध प्रदर्शन जुलूस-सबों ने काला बिल्ला लगा कर किया काम संवाददाता, भागलपुर सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा जमा कराने में विलंब कराने की सरकारी नीति के विरोध में रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुरुवार को प्रतिवाद दिवस के रूप में मनाया. इस्टर्न रेलवे मेंस कांग्रेस के बैनर तले यूनियन सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया. प्लेटफॉर्म संख्या-एक से विरोध प्रदर्शन जुलूस निकाला और प्रशासनिक भवन पहुंचे और यहां विरोध प्रदर्शन जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. वहां पहले से पीडब्ल्यूआइ, कैरेज एंड वैगन, टीआइइएल, एसी व अन्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे. शाखा सचिव डीसी झा ने सभा को संबोधित किया. कर्मचारियों को संगठित होकर अपनी मांगों पर संघर्ष करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि सातवें पे कमीशन सरकार नीति के तहत टालने का विचार हो रहा है. जुलूस निकलने से पहले प्लेटाफॉर्म संख्या-एक पर भी सभा की गयी थी, जिसमें संयुक्त महासचिव (केंद्र) केवी ठाकुर ने संबोधित किया था. उन्होंने भी कर्मचारियों को संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी. जुलूस के दौरान अर्चना देवर और सीमा कुमार एवं श्वेत निशा सिन्हा व मंझली ने बैनर थाम रखा था. सभी कर्मचारी और अधिकारी काला बिल्ला लगाये हुए थे. जुलूस में शाखा अध्यक्ष ए विश्वास, उपाध्यक्ष केके राय, मो खुर्शीद अनवर, डीके घोष, संगठन सचिव संजय कुमार, पूर्व शाखा सचिव एके सहाय, विक्रम कुमार सिंह, बीके महाराजा, प्रमोद कुमार, पीके लाल, सुबोध, राजेश रजक व अन्य शामिल थे. दूसरी ओर जेसीए व एआइआरएफ/इआरएमयू के निर्देश पर भागलपुर शाखा द्वारा भी प्रतिवाद दिवस मनाया गया. इस दौरान अपनी मांगों के समर्थन में मांगों का बैच लगा कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इसकी अध्यक्षसता शाखा अध्यक्ष मो अख्तर हुसैन ने की. मौके पर उपाध्यक्ष प्रबल कुमार, सहायक सचिव चंदन कुमार, शंभु राम, मनीष कुमार, रामावतार महतो, नागेश, नवीन, अनसुमन आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें