21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाले के अधूरे नर्मिाण का ग्रामीणों ने किया विरोध

नाले के अधूरे निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : सड़क पर बह रहा नाला का गंदा पानी प्रतिनिधि, जमालपुर मुख्यमंत्री नगर विकास योजना से जुड़े स्थानीय अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई के विरोध में हसनगंज के ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था […]

नाले के अधूरे निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध फोटो संख्या : 10 फोटो कैप्सन : सड़क पर बह रहा नाला का गंदा पानी प्रतिनिधि, जमालपुर मुख्यमंत्री नगर विकास योजना से जुड़े स्थानीय अधिकारियों की गैर जिम्मेदाराना कार्रवाई के विरोध में हसनगंज के ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि योजना के तहत करोड़ों की लागत से सड़क एवं नाले का निर्माण तो किया जा रहा है परंतु नाले के निकास को लेकर लापरवाही बरती गयी है. इसके कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 80 पर नाले का पानी जमा हो रहा है और लगभग दस हजार स्थानीय ग्रामीणों के सामने संक्रामक बीमारी का खतरा उत्पन्न हो गया है. मामला हवाई अड्डा सफियाबाद के पीछे विंदवारा गैस गोदाम से बन रहे लाल खान चौक तक की सड़क एवं नाले का है. स्थानीय निवासियों में शामिल पूर्व वार्ड पार्षद सम्राट यादव, विजय यादव, शशि यादव, संजय यादव, विकास यादव, ब्रजेश कुमार, राकेश कुमार तथा दीपक कुमार ने बताया कि इस सड़क एवं नाले का निर्माण मुख्य मंत्री नगर विकास योजना के तहत कुल दो करोड़ अठारह लाख दस हजार पांच सौ पचपन रुपये की लागत से किया जा रहा है. नाले का निर्माण हसनगंज तक किया जा चुका है, परंतु महीनों से कार्य को बंद कर दिया गया है. जबकि पीछे से नाले का पानी हसनगंज के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-80 पर फैल गया है. जिसके कारण हसनगंज निवासियों सहित इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों की यह भी शिकायत थी कि नाले के निर्माण के क्रम में इस बात पर कोई ध्यान ही नहीं दिया गया है कि पानी का निकास कहां होगा. उन्होंने जिलाधिकारी से तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए कार्य को पूरा कराने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें